Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG NEWS:साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं महिलाएं -डॉ. उषा किरण,बिन्नी श्रीवास्तव की दो किताबों का हुआ विमोचन

CG NEWS:बिलासपुर। इसरो के चंद्रयान से जुड़े वैज्ञानिकों में अनेक महिलाएं भी शामिल रही हैं।बड़ी तेजी से महिलाएं आगे बढ़ी हैं तो साहित्य के क्षेत्र में वे कैसे पीछे रह सकती हैं।
महिला साहित्यकारों के सम्मेलन एवं विमोचन समारोह में उक्त आशय का बयान देते मुख्य अतिथि डॉ.उषा किरण बाजपेयी ने आगे कहा-बिन्नी श्रीवास्तव की किताबें ‘और भी हैं राहें एवं मानवी ‘ वर्तमान समय में बच्चों के जीवन में करियर को लेकर नया मोड़ लाया है । आये दिन कोटा में,जो शिक्षा का हब है,आत्महत्या या डिप्रेशन के मामले सुने जाते हैं।ऐसी स्थिति में बच्चों को उनके माँ-पिता का प्यार , संस्कार, सुरक्षा कवच का काम करते हैं।
समारोह की अध्यक्षता करते उषा तिवारी  ने कहा-महिला साहित्यकार सम्मेलन सार्थक और सुखद अहसास तो है ही साथ ही प्रकाशक की अपने राइटरों के प्रति दायित्यों को भी प्रगट करता है।विशेष अतिथि की आसंदी से युवा पार्षद सुश्री श्रद्धा जैन ने कहा-बिन्नी श्रीवास्तव  की किताबें शिक्षा जगत की बुराइयों पर प्रकाश डालती हैं।ऐसे आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए।इस मौके पर लेखिका बिन्नी श्रीवास्तव मौजूद रहीं।उन्होंने अतिथियों का स्वागत एवं अपनी दोनों पुस्तकों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का सफल संचालन कवयित्री संगीता मनीष बनाफर  ने किया।आभार व्यक्त करते हुए बुक्स क्लिनिक पब्लिकेशन के डॉयरेक्टर हितेश सिंह बिसेन  ने कहा-हमारे प्रकाशन ने सोचा कि पुस्तक विमोचन के साथ ही महिला साहित्यकारों का सम्मेलन कराया जाए।नगर में यह सँभवतः पहला अवसर है जबकि उनका सम्मेलन कराया जा रहा है।यह क्रम जारी रहेगा।
इसके बाद काव्य गोष्ठी हुई जिसमें आसन्न गणेशोत्शव पर डॉ. सर्वेश पाठक जी ने अपनी रचना पढ़ी-
” प्रथम पूज्य देवा
कैसे करूँ तेरी सेवा।”
डॉ.उषा किरण जी ने ये पंक्तियां प्रस्तुत कीं-
भौतिकता की अंधी दौड़ में,
यंत्र तुल्य इंसान होते जा रहे हैं।
स्नेह-प्रेम के भावों को भूल कर,
हम कहाँ जा रहे है ?
संगीता मनीष बनाफर ने अपनी रचना इन पंक्तियों में पेश कीं-
सुन ले तू वो धुन जो गूंजे,
क्षितिज के पार से।
कर ले जय अपने जीवन की
कर्म के श्रृंगार से।

अन्य कवयित्रियों उषा तिवारी , रजनी केशरवानी,जिया तुमानिया, रानू राजपूत,अनन्या ठाकुर आदि शामिल थीं।उपस्थित जनों में श्रीमती ऋचा सिंह ,श्रीमती अन्नपूर्णा ठाकुर,राजेश कुमार बंजारे,आर्यन धीवर,सतीश वर्मा,राकेश साहू,सामर्थ ठाकुर एवं अन्य प्रमुख हैं।

 

The post CG NEWS:साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं महिलाएं -डॉ. उषा किरण,बिन्नी श्रीवास्तव की दो किताबों का हुआ विमोचन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/cg-news-women-are-moving-forward-in-the-field-of-literature-dr-usha-kiranbinni-srivastavas-two-books-released/