Cg news।कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं प्र.सहायक आयुक्त आबकारी श्री क्रिस्टोफर खलखो के मार्गदर्शन के तारतम्य में सघन गस्त कर कार्यवाही की जा रही है, अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थो पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
वृत्त रायगढ़ (दक्षिण) में सुश्री रागिनी नायक, आबकारी उप निरीक्षक द्वारा पुसौर क्षेत्र में गस्त के दौरान ग्राम रूचिदा में आरोपी डिनील सारथी पिता श्री घुराऊ राम सारथी उम्र-28 वर्ष, पता-सरड़ामाल नंदेली, थाना-पुसौर को गाडी टीवीएस मोटर सायकल से एक बोरी में 15 लीटर अवैध हाथ भ_ी महुआ शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमाण्ड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।
इसी क्रम में वृत्त रायगढ़ (उत्तर) में श्री जितेश नायक आबकारी उप निरीक्षकों द्वारा ग्राम शिवपुरी थाना-पंूजीपथरा में आरोपिया संतोषी सिदार पति बंशीलाल सिदार उम्र 47 वर्ष के रिहायसी मकान से 9.2 लीटर आवैध महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमाण्ड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।
रायगढ़ जिले में आबकारी अमला द्वारा सघन गस्त किया जाकर एवं आबकारी से संबंधित अपराधों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी जॉच चौकियों में भी वाहनों की जॉच निगरानी की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक तुलेश्वर राठौर, लालसिंह कंवर एवं कुलदीप ठाकुर एवं लाकेश नेताम आबकारी आरक्षक की सराहनीय भूमिका रही।