बिलासपुर(सीजीवालडॉटकॉम)।छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेताओं के बीच आदिवासी नेता नंदकुमार साय की अलग पहचान है। वे सहज -सरल अंदाज में राजनीति करने वाले नेता माने जाते हैं। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सियासत में पिछले काफी समय से नंद कुमार साय उपेक्षित भी नजर आते रहे हैं । छत्तीसगढ़ी सियासत और bjp को लेकर सीजी वाल ने नंदकुमार साय से लंबी बात की ।जिसमें वे छत्तीसगढ़ राज्य बनने से लेकर अब तक भाजपा की राजनीति पर खुलकर बोले और यह भी बताया कि पार्टी ने कब कब कैसे उनके साथ धोखा किया ।
नंद कुमार साय ने यह भी कहा कि डॉ. रमन सिंह ने बहुत कुछ नहीं किया, फिर भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया । 2018 के पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भी नंद कुमार साय ने पार्टी नेतृत्व को छत्तीसगढ़ में पार्टी की खराब हालत के बारे में बता दिया था। पार्टी की मौजूदा स्थिति पर भी उन्होंने अपनी बात बेबाकी से रखी। आप भी सुनिए उन्होंने नंद कुमार साय ने हमसे क्या कहा –
The post CGWALL पर नंद कुमार साय का बड़ा खुलासा-BJP ने उन्हें कितनी बार दिया धोखा, CM पद की दावेदारी,डॉ. रमन और भाजपा के मौजूदा हालात पर कही यह बड़ी बात appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.