रायपुर/बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में मई के महीने में मौसम ने करवट ली है और कुछ दिनों आसमान में बादल छाए हैं कहीं कहीं बारिश भी हो रही है। पिछले कुछ दिनों से राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। इसे देखते हुये मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिये प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की माने तो कुछ जिलों में आज भी गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश हो सकती है। बस्तर संभाग, सरगुजा और रायपुर में अगले कुछ घंटो में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि द्रोणिका उत्तर पश्चिम मध्य से दक्षिणी कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर उंचाई पर है। शनिवार देर शाम भी बिलासपुर समेत आस पास के इलाको मे काले बादल छाए रहे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
साथ ही छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से बहुत अधिक नमी आ रही है। इसी वजह से प्रदेश के अधिकांश जगहों पर पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश हो रही है। ऐसा ही हाल आने वाले 24 घंटो की भीतर फिर से बन सकता है।
The post Chhattisgarh-कई स्थानों में भारी बारिश की चेतावनी, अगले 72 घंटे ऐसा ही रहेगा मौसम appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.