Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: CG दूसरे चरण की 3 सीटों के लिए वोटिंग शुरू: 49 लाख वोटर करेंगे 41 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला

Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में दूसरे चरण में शामिल 3 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गई है। तीन सीटों पर कुल 41 प्रत्‍याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें सबसे ज्‍यादा 17 उम्‍मीदवार महासमुंद में हैं। राजनांदगांव में 15 और कांकेर में 9 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं।

इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में वर्ष 2019 में निर्वाचकों की कुल संख्या 49,07,489 थी, जो अब बढ़कर 52,84,938 हो गई है। इस प्रकार द्वितीय चरण में पिछले लोकसभा निर्वाचन की तुलना में मतदाताओं की संख्या में कुल 3,77,449 (7.69%) की वृध्दि हुई है।

तीनों लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 330 संगवारी मतदान केन्द्र, 25 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र एवं 117 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र बनाये गये है। 120 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।

निर्वाचन संपन्न कराने के लिए 6,567 मतदान दलों के लिए 26,268 मतदान कर्मी + रिजर्व 6,639 इस प्रकार कुल 32,907 मतदान कर्मी नियुक्त है। जो शांतिपूर्ण निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके है। द्वितीय चरण में 24,926 निर्वाचन ड्यूटी कर्मियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाणपत्र (EDC) जारी किया गया है तथा वे इसका उपयोग कर मतदान केन्द्र में ही अपना मतदान करेंगे।

कांकेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दुर्गम एवं संवेदनशील क्षेत्रों के 09 मतदान केन्द्रों में कुल 72 मतदानकर्मियों एवं महासमुंद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत गरियाबंद जिले के 02 मतदान केन्द्रों के लिए 15 मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान केन्द्रों में निर्वाचन संपन्न कराने के लिये P-2 अर्थात 24.04.2024 को भेजा जा चुका है।

तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 24 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। इस चरण हेतु सुरक्षाबलों की कुल 222 कंपनियाँ नियोजित की गई है।

द्वितीय चरण में कुल 23 मतदान केन्द्रों को Vulnerable एवं 458 Critical मतदान केन्द्र चिन्हांकित किये गये है, इन मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त सुरक्षा हेतु CAPF Deployment/WebCasting/Videography/Microobserver की व्यवस्था की गयी है।

जाने वोटरों की संख्‍या

विवरण राजनांदगावं महासमुंद कांकेर कुल मतदाता

कुल मतदाता 18,68,021 17,62,477 16,54,440 52,84,938

पुरुष मतदाता 9,29,679 8,66,670 8,09,001 26,05,350

महिला मतदाता 9,38,334 8,95,773 8,45,421 26,79,528

तृतीय लिंग मतदाता 8 34 18 60

https://npg.news/lok-sabha-chunav-2024/chhattisgarh-loksabha-chunav-2024-cg-dusare-charan-ki-3-seaton-ke-lie-voting-shuru-49-laakh-voter-karenge-41-pratyashiyon-ke-bhagya-ka-1265125