Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Chhattisgarh News: फिर पकड़ा गया गांजा तस्‍करों का गिरोह: सीएम विष्‍णुदेव के निर्देश पर राज्‍य पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई

Chhattisgarh News: रायपुर। प्रदेश में गांजा सहित अन्‍य मादक पदार्थों की तस्‍करी के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के निर्देश असर दिखने लगा है। राज्‍य पुलिस ने आज फिर अंतरराज्‍यीय एक गांजा तस्‍कर को पकड़ा है। पुलिस ने 5 आरोपियों को धरदबोचा है। साथ ही उनके कब्‍जे से 45 किलो से अधिक गांजा जब्‍त किया गया है।

पुलिस अफसरों ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिला कि पिन्तू कुमार साहनी जो कि ओडिशा से अवैध रूप से गांजा जैसे मादक पदार्थ लाकर दुर्ग में जी. सरोजनी के मकान के पास एक अन्य मकान गणेश मंदिर के पास बालाजी नगर खुर्सीपार में लाकर रखा है। इस सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई जिस पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

इस पर उप निरीक्षक युवराज साहू हमराह हर्ष देवांगन, अमन शर्मा एवं वैशाली नगर के महिला आरक्षक ममता वासनीक, श्रेया राजपूत और गवाहों के साथ गणेश मंदिर के पास बालाजी नगर खुर्सीपार पहुच कर रेड मारा। मौके पर संदिग्‍धों से पुछताछ की। इस दौरान वहां मौजूद दोनों लोगों ने अपना नाम जी0 सरोजनी और पिन्तू कुमार साहनीं बताया।

घर की तलाशी के दौरान अलग-अलग जगह पर छिपा कर रखा गया 08 किलो 525 ग्राम, 09 किलो 80 ग्राम , 08 किलो 530 ग्राम और 06 किलो 010 ग्राम गांजा जब्‍त किया गया। पिन्तू कुमार साहनी से 03 नग मोबाईल फोन एवं वही पर रखे एक पीला काला नीला सफेद रंग का प्लास्टिक बोरी में अखबार के कागज के पुडिया मे लपेटा हुआ गांजा मादक द्रव्य पदार्थ कुल 05 किलो 830 ग्राम एवं एक पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एजे 6067 जब्‍त की गई।

पूछताछ में पिन्तू कुमार साहनी ने बताया कि वह ओडिशा के किसी व्यक्ति से गांजा खरीदता है। एक ट्रीप का 06 लाख रूपया देना बताये । ऐ0बी0 साहनी और अजय साहनी स्कोडा कार क्रमांक सीजी 04 केपी 4604 ओडिशा से विभिन्न नम्बर प्लेट बदलकर गाडी चलवाते थे। ऐ0बी0 साहनी और अजय साहनी 03 किलो 370 ग्राम गांजा एवं 02 नग मोबाईल फोन जब्‍त किया गया।

कुल मादक पदार्थ गांजा 45.145 किलोग्राम जिसकी अवैध बाजार में कीमत लगभग 4.5 लाख रूपये दो नग कार कीमती 12 लाख एक पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 ऐजे 6067 कीमती 01 लाख रूपये जुमला कीमती 17.5 लाख रूपये को गवाहो के समक्ष जब्‍त किया गया आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। दुर्ग जिले में पहली बार गांजा का ’’फार्वड लिंक’’ एवं ’’बैकवर्ड लिंक’’ स्थापित कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही मे इंचार्ज प्रभारी खुर्सीपार युवराज साहू, सउनि यशवंत श्रीवास्तव, सउनि नागेन्द्र बंछोर आरक्षक हर्षकांत देवांगन, अमन शर्मा की विशेष भूमिका रही।

https://npg.news/crime/chhattisgarh-news-fir-pakada-gaya-ganja-taskaro-ka-giroh-cm-vishnudeo-ke-nirdesh-par-rajy-police-ki-dusari-badi-karravae-1274467