कांकेर।मुख्यमंत्री के बारे में अनर्गल टिप्पणी मामले में अंतागढ़ जनपद सीईओ को कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने नोटिस थमा दिया है. 3 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है अन्यथा एकतरफा कार्यवाही की जाएगी. हड़ताली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीईओ ने पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी नहीं बख्शा, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा.
सीईओ पीआर साहू ने अशोभनीय भाषण दिया. वीडियो वायरल होने के बाद कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने सीईओ को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए न केवल नोटिस थमा दी, बल्कि ज्वाइंट कलेक्टर की अध्यक्षता में अधिकारियों की तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. कमेटी को जांच रिपोर्ट देने तीन दिन का समय दिया गया है.
जांच टीम में ज्वाइंट कलेक्टर जीएस एस नाग, अंतागढ़ एसडीएम के एस पैकरा और जिला कोषालय अधिकारी रामानंद कुंजाम शामिल हैं. कलेक्टर प्रियंका ने बताया, कमेटी को जांच के लिए तीन दिन का समय दिया गया है. जांच रिपोर्ट अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कमिश्नर बस्तर को भेजा जाएगा.
The post CM,पूर्व सीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी, CEO को नोटिस,जांच के लिए कलेक्टर ने बनाई टीम appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.