Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CM,पूर्व सीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी, CEO को नोटिस,जांच के लिए कलेक्टर ने बनाई टीम

Notice in case of Rs 66 crore,Show cause notice issued to Tehsildar,Notice to 19 teachers who are missing,surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi news

कांकेर।मुख्यमंत्री के बारे में अनर्गल टिप्पणी मामले में अंतागढ़ जनपद सीईओ को कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने नोटिस थमा दिया है. 3 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है अन्यथा एकतरफा कार्यवाही की जाएगी. हड़ताली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीईओ ने पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी नहीं बख्शा, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा.

सीईओ पीआर साहू ने अशोभनीय भाषण दिया. वीडियो वायरल होने के बाद कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने सीईओ को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए न केवल नोटिस थमा दी, बल्कि ज्वाइंट कलेक्टर की अध्यक्षता में अधिकारियों की तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. कमेटी को जांच रिपोर्ट देने तीन दिन का समय दिया गया है.

जांच टीम में ज्वाइंट कलेक्टर जीएस एस नाग, अंतागढ़ एसडीएम के एस पैकरा और जिला कोषालय अधिकारी रामानंद कुंजाम शामिल हैं. कलेक्टर प्रियंका ने बताया, कमेटी को जांच के लिए तीन दिन का समय दिया गया है. जांच रिपोर्ट अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कमिश्नर बस्तर को भेजा जाएगा.

The post CM,पूर्व सीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी, CEO को नोटिस,जांच के लिए कलेक्टर ने बनाई टीम appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/derogatory-remarks-against-cm-former-cm/