रायपुर. छत्तीसगढ़ में रोज कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को 140 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं रायगढ़ में एक मरीज की मौत भी हुई है. आज 190 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. छग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.21 प्रतिशत हो गई है.
प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 745 हो गई है. प्रदेश में आज 6,348 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 22 जिलों से 140 संक्रमित पाए गए. सबसे ज्यादा दुर्ग में 35, राजनांदगांव में 16, रायपुर में 14, सरगुजा में 12, धमतरी में 10 मरीज पाए गए.
देखें जिलेवार आंकड़े –
The post CORONA UPDATE : CG में 140 नए मरीज मिले, एक की हुई मौत, कहां कितने मरीज मिले, देखें सूची… appeared first on Lalluram.