नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 37 हजार पार कर गया है. इस बीच CRPF की दिल्ली स्थित बटालियन के 12 और जवान कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. ये जवान मयूर विहार फेज-3 में स्थित 31वीं बटालियन के सदस्य हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित सीआरपीएफ के जवानों की तादाद 122 पहुंच गई है. जबकि अभी 150 जवानों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को जानकारी दी है कि कुल 273 जवानों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 122 जवान टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमित जवानों का अस्पताल में इलाज हो रहा है.
इससे पहले सब-इंस्पेक्टर रैंक के 55 साल के अधिकारी की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी. 26 अप्रैल को 15 सीआरपीएफ जवान पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें एक सहायक सब-इंस्पेक्टर और चार हेड कांस्टेबल उसी बटालियन के हैं. उससे दो दिन पहले 24 अप्रैल को 9 और जवान कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे.
The post COVID-19 : CRPF के 122 जवान कोरोना पॉजिटिव.. 150 जवानों की रिपोर्ट आने का इंतजार appeared first on FatafatNews.Com.