DA hike 2024/भोपाल: सरकारी कर्मचारियों के बाद अब मध्यप्रदेश के पेंशनरों को दिवाली का तोहफा मिला है। सरकार ने सभी पेंशनरों को दिवाली से पहले पेंशन देने का ऐलान किया है। आज सभी पेंशनरों के खाते में उनकी पेंशन राशि डाल दी जाएगी।
वित्त विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। इसके साथ ही विभाग ने आज इस संबंध में विधिवत आदेश भी जारी कर दिया है।
DA hike 2024/सोमवार को ही मध्य प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी करके अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया था। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू मानी जाएगी।
DA hike 2024/इस बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ता 46% से बढ़कर 50% हो जाएगा। अब शासकीय सेवकों को दिनांक 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 50 % की दर से दिया जाएगा और एरियर का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष में चार समान किश्तों में किया जाएगा।
अपने आदेश में मप्र पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा-49 के तहत एमपी सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को सहमति पत्र भेजा गया है। इसमें बताया गया है कि प्रदेश के 4.50 लाख पेंशनरों को 50 % महंगाई राहत मिलेगी।