Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
FCI गोदाम में बड़े भ्रष्टाचार की शिकायत, जाँच करने आई टीम बिना कार्यवाही किये लौटी

राजिम : गरियाबंद जिले के राजिम स्थित FCI के गोदाम से भ्रष्टाचार उजागर करने वाली एक घटना सामने आई है। दरअसल नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड युनियन (डी. एच. एन.) के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह चंदेल ने भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक को एक शिकायती पत्र भेजा है। इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि FCI गोदाम राजिम के डिपो मैनेजर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उन्होंने पद का दुरूपयोग करते हुए शासकीय संपत्ती को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया है।

शिकायकर्ता ने बताया कि बीते सितम्बर की 25 तारिख को भारी बारिश होने के कारण गोदाम के बाहर रखे अनाज के बोरे भीग गये थे। तब डीपो मैनेजर ने मजदुरों पर दबाव बनाकर उसे गोदाम में बाकी सूखे चावल के बोरों के साथ रखने कहा। इसपर मजदुरों ने इस बात का विरोध किया और कहा कि भीगे बोरों को सम्पर्क में आने से अन्य चावल के बोरे भी भीगकर सड़ जाएंगे। उसके बाद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा मजदुरों को डरा धमकाकर वो भीगे हुए बोरे गोदाम में रखवा दिए गए। जो अभी तक उसी गोदाम में पड़े हुए हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है की संबंधित अधिकारी जानबूझ कर ऐसा करते हैं ताकि वो अपनी जेबें गर्म कर सकें।

जाँच करने आई थी टीम, बिना कोई एक्शन लिए लौट गयी

शिकायकर्ता ने बताया कि इस संदर्भ में जाँच करने एक टीम FCI की तरफ से वहाँ गई थी, पर वह जाँच टीम बिना कोई कार्यवाई किये वापस लौट गयी। शिकायकर्ता ने कहा कि इसके बाद इस बात पर भी संदेह बढ़ गया है कि उक्त मामले में जाँच टीम और विभाग के उच्च अधिकारियों की भी सहभागिता हो सकती है।

शिकायतकर्ता के समक्ष जाँच की मांग

शिकायकर्ता ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि इस विषय में उनके पास आरोपी अधिकारी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य हैं। और मामले की निश्पक्षता के लिए वो चाहते हैं कि जाँच का कार्य शिकायतकर्ता पक्ष की उपस्थिति में किया जाए। जिससे जाँच की विश्वनीयता बनी रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

The post FCI गोदाम में बड़े भ्रष्टाचार की शिकायत, जाँच करने आई टीम बिना कार्यवाही किये लौटी appeared first on The Rural Press.

https://theruralpress.in/big-corruption-complaint-in-fci-warehouse-team-to-investigate-returned-without-taking-action/