Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
FD Interest Rate- इन दो बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में किया बदलाव

FD Interest Rate/देश के दो बैंकों यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और कर्नाटक बैंक ने अपनी एफडी दरों में बदलाव किया है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में 2 करोड़ रुपए से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) ब्याज दरों में बदलाव किया है.

वहीं प्राइवेट सेक्टर के लेंडर कर्नाटक बैंक ने भी 20 जनवरी 2024 के दिन अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दोनों बैंक FD से कितनी कमाई कराएंगे?FD Interest Rate

यूनियन बैंक ने किया किस तरह से बदलाव/FD Interest Rate

  1. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7 दिनों से 14 दिन, 15 दिनों से 30 दिन और 31 से 45 दिन की एफडी पर 3.5 फीसदी की ब्याज दे रहा है.
  2. 46 दिनों से 90 दिनों के बीच की एफडी पर बैंक आपको 4.5 फीसदी कर रिटर्न देगा. वहीं 91 दिन से 120 दिन के बीच मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 4.8 फीसदी होगी.
  3. 121 दिनों से 180 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 4.9 फीसदी तो 181 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर आपको 5.75 फीसदी रिटर्न मिलेगा.
  4. यूनियन बैंक में एक साल की एफडी 6.75 फीसदी और एक साल से लेकर 398 दिन से कम की एफडी पर 6.75 फीसदी का रिटर्न दिया जाएगा.
    1. 399 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर आपको 7.25 फीसदी और 400 दिनों से लेकर 2 साल से कम अवधि की एफडी पर 6.5 फीसदी का रिटर्न मिलेगा.
    2. अगर बात सीनियर सिटीजंस की करें तो बैंक की सभी टेन्योर की एफडी पर सामान्य नागरिकों के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्यादा रिटर्न मिलता है.
    3. सीनियर सिटीजंस को 399 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर सबसे ज्यादा 7.75 फीसदी का रिटर्न मिलता है.
    4. सुपर सीनियर सिटीजंस (80 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों) की बात करें तो उन्हें बैंक की सभी एफडी पर सामान्य निवेशकों के मुकाबले 0.75 फीसदीख् ज्यादा रिटर्न मिलता है.
    5. सुपर सीनियर सिटीजंस को 399 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 8 फीसदी का रिटर्न दिया जाता है.

    यूनियन बैंक की एफडी टेबल/FD Interest Rate

    टेन्योर एफडी ब्याज दर (फीसदी में)
    7-14 दिन 3.50
    15-30 दिन 3.50
    31-45 दिन 3.50
    46-90 दिन 4.50
    91-120 दिन 4.80
    121-180 दिन 4.90
    181 दिन से <1 वर्ष 5.75
    वर्ष 6.75
    >1 वर्ष से 398 दिन 6.75
    399 दिन 7.25
    400 दिन से वर्ष 6.50
    > 2 वर्ष से वर्ष से कम 6.50
    वर्ष 6.50
    > 3 वर्ष से वर्ष 6.50
    >5 वर्ष से 10 वर्ष 6.50
    स्रोतयूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट

    कर्नाटक बैंक ने कैसे किया एफडी में बदलाव

    1. कर्नाटक बैंक 7 दिनों से 45 दिन और 45 दिन से 90 दिन की एफडी पर 3.5 फीसदी का रिटर्न दे रहा है.
    2. बैंक की ओर से 91 दिन से 179 दिन के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 5.25 फीसदी का रिटर्न दे रहा है.
    3. 180 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 6 फीसदी और 181 दिनों से 269 दिनों के बीच की एफडी पर भी 6 फीसदी का रिटर्न मिलेगा.
    4. 270 दिनों और 1 वर्ष से कम की एफडी पर 6.5 फीसदी और 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम के बीच एफडी पर 6.95 फीसदी रिटर्न मिलेगा.
    5. 375 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 7.1 फीसदी और 444 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर आपको 7.25% की ब्याज दर मिलेगा.
    6. दो साल से लेकर 5 साल से कम अवधि के बीच मैच्योर होने वाली FD पर बैंक आपको 6.5 फीसदी ब्याज देगा.
    7. वहीं बैंक सीनियर सिटीजंस को बैंक जनरल निवेशकों के मुकाबले तमाम एफडी टेन्योर पर रिटर्न 0.5 फीसदी ज्यादा दिया जाएगा.

    कर्नाटक बैंक की एफडी टेबल/FD Interest Rate

    टेन्योर एफडी ब्याज दर (फीसदी में)
    दिन से 45 दिन 3.50
    46 दिन से 90 दिन 4
    91 दिन से 179 दिन 5.25
    180 दिन 6
    181 दिन से 269 दिन 6
    270 दिन से वर्ष से कम 6.50
    वर्ष से वर्ष 6.95
    375 दिन 7.10
    444 दिन 7.25
    वर्ष से अधिक वर्ष तक 6.50
    वर्ष से अधिक से 10 वर्ष तक 5.80
    स्रोतकर्नाटक बैंक की वेबसाइट
https://www.cgwall.com/fd-interest-rate-these-two-banks-changed-the-interest-rates-of-fd/