रायपुर। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर छत्तीसगढ़ को स्वच्छतम राज्यों की श्रेणी में स्वच्छता अवॉर्ड के लिए चुना गया है। 20 नवंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद छत्तीसगढ़ को स्वच्छता अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे। इस बार अवॉर्ड लेने मुख्यमंत्री खुद दिल्ली जाएंगे।
राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया, केंद्र सरकार की ओर से आयोजित विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने इस बार बाजी मारी है। इससे पहले वर्ष 2019 एवं 2020 में भी छत्तीसगढ़ स्वच्छता के मामले में अग्रणी राज्य रहा है।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पत्र भेजकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को पुरस्कार ग्रहण करने के लिए नई दिल्ली आमंत्रित किया है। सामान्य तौर पर यह पुरस्कार लेने शहरी विकास मंत्री और विभागीय अफसर ही जाते रहे हैं। इस बार तय हुआ कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद यह पुरस्कार ग्रहण करेंगे। उनके साथ विभागीय मंत्री शिव कुमार डहरिया भी जाएंगे।
अधिकारियों के मुताबिक केंद्र सरकार ने इस प्रतियोगिता के बाद छत्तीसगढ़ को देश का पहला ODF ++ राज्य घोषित किया है। कहा गया है, छत्तीसगढ़ देश का ऐसा एक मात्र प्रदेश है जहां पर 9 हजार से अधिक स्वच्छता कर्मी घर-घर से 1600 टन गीला एवं सूखा कचरा एकत्र करते हैं। बाद में उसका वैज्ञानिक ढंग से निपटान होता है।
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को ही नहीं, प्रदेश के 61 शहरों को भी अवॉर्ड के लिए चुना है। इन शहरों ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। समारोह में इन 61 शहरों को भी इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। अधिकारियों का दावा है, छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य होगा जिसके सबसे ज्यादा निकाय पुरस्कृत किए जाएंगे।
The post Good News : छत्तीसगढ़ ODF ++ राज्य घोषित, 20 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्वच्छता अवॉर्ड से करेंगे सम्मानित, मुख्यमंत्री खुद लेने जाएंगे अवॉर्ड appeared first on The Rural Press.