रायपुर। जारी कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान के बीच छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए रहत की खबर सामने आई है।
दरअसल छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा कल देर रात जारी आंकड़े के मुताबिक प्रदेश के 18 जिलों में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए है।
वहीं राज्य के पांच जिलों कबीरधाम, बलरामपुर-रामानुजगंज, कोंडागांव, नारायणपुर और बीजापुर में अभी कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। बता दें 17 नवंबर को जारी आंकड़े के अनुसार इस दिन प्रदेश भर में हुए 27 हजार 651 सैंपलों की जांच में 27 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। अभी प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.1 प्रतिशत है।
राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिले में 17 नवम्बर को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है। प्रदेश में अभी सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 258 है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…
The post Good News : पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के18 जिलों में नहीं मिला कोई भी कोरोना मरीज, देखें सूची appeared first on The Rural Press.