Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Horoscope Of 26 October : इस राशि के जातक सोच समझकर लें निर्णय, लोगों के व्यवहार से होगी निराशा, जानिए आपकी राशि में क्या है खास ?

आज का पंचाग दिनांक 26.10.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का आश्विन मास शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि सुबह को 09 बजकर 45 मिनट तक दिन गुरुवार पूर्व भाद्रपदा नक्षत्र दिन को 11 बजकर 27 मिनट तक आज चंद्रमा मीन राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 13 मिनट से 02 बजकर 39 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष राशि – कुछ निर्णय सोच-समझ कर लेने की आवश्यकता होगी. कुछ लोगो के व्यवहार से निराशा सम्भव. अहंकार को अपने रिश्तों के मध्य नहीं आने दें. उपाय – मानसिक शांति हेतु गायत्री मंत्र जाप करें. मसूर का दान करें.

वृषभ राशि – आर्थिक दृष्टि से परेशान रहेंगे. कुछ तनाव भरा दिन होगा. थकान और कष्ट आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं. उपाय – ऊॅ नमः शिवाय का एक माला जाप करें. चीनी या चावल का दान करें. स्वेत वस्त्र धारण करें.

मिथुन राशि – आपका समय अत्यंत व्यस्तता से भरा रहेगा. शुभ सूचना प्राप्त होगी. आज का दिन अनुकूल होगा.
उपाय – सत्यनारायण भगवान की पूजा. श्री गणपति अथर्व का पाठ करें.

कर्क राशि – आज नये कार्य के क्षेत्र में प्रयास करेंगे. आज आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल नहीं कहा जा सकता. जीवन साथी से मतभेद संभव. उपाय – महामाया के दर्षन करें. कार्यक्षेत्र में एकाग्रता बढायें. गाय को रोटी खिलायें.

सिंह राशि – चोट की आशंका. वाहन बिगडने के कारण तनाव. दोस्तों से आर्थिक और मानसिक सहयोग मिल जायेगा. उपाय ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.

कन्या राशि – मन व्यस्थित रह सकता है. निर्णय में भ्रम की स्थिति. एलर्जी से शारीरिक कष्ट. उपाय – शनि जाप कर दिन की शुरूआत करें. शंकर की उपासना करें. गरीबो को दान दें.

तुला राशि – संतान पक्ष से संबंधित शुभ समाचार की प्राप्ति. कार्य क्षेत्र में कार्य की अधिकता. अधीरता कष्टकारी हो सकती है.

उपाय – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़.. गेहू…का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

वृश्चिक राशि – बेवजह की जिद आपके लिए परेशानी का सबब. मानसिक अशांति और असुरक्षा की भावना. कार्यक्षेत्र में विवाद हैं. उपाय करें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

धनु राशि – मानसिक अस्थिरता. लगातार सर दर्द से परेशानी. नये लोगों से मुलाकात संभव. उपाय करें – शनि मंदिर में तिल का तेल चढ़ायें. गुड और तिल से बने लड्डू खिलायें.

मकर राशि – सभी का सहयोग मिलेगा. बेवजह का अहंकार ना रखें. स्वास्थ्य में ब्लड प्रेषर की परेशानी. उपाय आजमायें – सूर्य के मंत्रों का जाप. सूर्य को जल देकर दिन की शुरूआत करें.गेहू का दान करें.

कुंभ राशि – आज शौक पर धन पर खर्च. गुस्सा तेजी से आयेगा, नियंत्रण की जरूरत. माता के स्वास्थ्य संबंधी तनाव. उपाय –
भगवान दत्तात्रेय का जाप करें. तिल का तेल चढायें.

मीन राशि – नवीन वस्त्र की प्राप्ति. आज भाईयों एवं सहयोगियों से विवाद. आकस्मिक धन हानि की संभावना. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

https://lalluram.com/horoscope-of-26-october-people-of-this-zodiac-sign-should-take-decisions-carefully-they-will-be-disappointed-by-the-behavior-of-people-know-what-is-special-in-your-zodiac-sign/