Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
IAS Anbalagan P Biography in Hindi: आईएएस अंबलगन पी का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अंबलगन पी?..

IAS Anbalangan P Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth

एनपीजी। छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अंबलगन पी तमिलनाडू के रहने वाले हैं। 2003 में वे यूपीएससी क्रैक कर आईएएस सलेक्ट हुए। उन्हें 2004 बैच और छत्तीसगढ़ कैडर मिला। छत्तीसगढ़ में वे कई अहम जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। वर्तमान में वे सामान्य प्रशासन विभाग, पर्यटन एवं संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के सचिव हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में…

जन्म और शिक्षा:–

तमिलनाडु के रहने वाले अंबलगन पी का जन्म 7 अप्रैल 1979 को हुआ था। उन्होंने श्रीरामकृष्ण मिशन विद्यालय से उन्होंने हायर सेकेंड्री स्कूल कोयंबटूर से स्कूली शिक्षा पूरी की। फिर बीएससी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से बीएससी ( माइक्रोबायोलाजी) एमएससी इन अप्लाइड

माइक्रोलॉजी पूरी की।

पारिवारिक जीवन:–अंबलगन

पी की पत्नी-अलरमेल मंगई डी 2004 बैच की आईएएस हैं। वे छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस हैं। छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण जिलों व विभागों में वे रहीं हैं।

प्रोफेशनल कैरियर:–

यूपीएससी 2003 निकाल कर अंबलगन पी 2004 बैच के आईएएस बने। उन्होंने 6 सितंबर 2004 को आईएएस की सेवा ज्वाइन की।

पोस्टिंग-अंबलगन पी दंतेवाड़ा, कोरिया और बिलासपुर जिला पंचायत के सीईओ रहे। उसके बाद जांजगीर, जगदलपुर और बिलासपुर के कलेक्टर रहे। माईनिंग डायरेक्टर के साथ ही वे स्टेट माईनिंग कारपोरेशन के एमडी रहे। इसके बाद हेल्थ डायरेक्टर, डायरेक्टर जनसपंर्क, एमडी मार्कफेड।

वे 2019 में सचिव प्रमोट हुए। फिर खनिज सचिव , पीएचई सचिव के अलावा जल संसाधन विभाग के सचिव रहें। वर्तमान में वे सामान्य प्रशासन विभाग, पर्यटन एवं संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के सचिव हैं।

https://npg.news/bureaucrats/ias-anbalagan-p-biography-in-hindi-ias-anbalagan-p-ka-jivan-parichay-jivani-janiye-kaun-hai-chhattisgarh-cadre-ke-ias-anbalagan-p-1264351