भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. रोहित ब्रिगेड पहले ही दो मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त ले चुकी है. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए.
दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम ने तीनों डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. रविचंद्रन अश्विन गेंद से कीवियों पर कहर बनकर टूटे हैं. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है. बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई है. मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव ने भी पहले मुकाबले में शानदार पारी खेली थी