कोरबा। (Korba) महाराणा प्रताप प्रतिमा के पास आदिवासी शक्तिपीठ मैं सरपंच संघ की बैठक रखी गई। पांच विकास संघ के अनेक पंचायतों के सरपंचों से इसमें शामिल हुए । यहां पर समस्याओं के बारे में चर्चा की गई और निराकरण को लेकर रणनीति बनाई
ग्राम पंचायतों से संबंधित मसलों को लेकर सरपंच संघ ने यह बैठक आयोजित की। मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल देश में आमंत्रित किए गए सरपंच संघ के अध्यक्ष सेवकराम मरावी ने बताया कि सरपंचों की कई समस्याएं हैं। (Korba) इस पर विचार किया जाना है।
(Korba) मरावी ने आरोप लगाया कि खासतौर पर कोरबा जिले की पंचायतों में कमीशन राज चल रहा है और यह ठीक नहीं है।