Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Microsoft ने लॉन्च किया Copilot Pro, चुटकियों में निपटेंगे ऑफिस के काम

Copilot Pro : Microsoft के जनरेटिव AI असिस्टेंट Copilot की सर्विस काफी समय से उपलब्ध है. कंपनी ने इसका फ्री वर्जन सभी के लिए लॉन्च कर रखा है. हालांकि, कंपनी ने अब इसका पेड वर्जन रिलीज कर दिया है, जिसका नाम Copilot Pro है. इसकी मदद से यूजर्स को एडवांस और फास्ट परफॉर्मेंस AI फीचर मिलेंगे. इसका फायदा उठाकर आप कई काम को आसानी से कर सकते हैं. प्रो वर्जन में आपको प्रायोरिटी एक्सेस मिलेगा. माइक्रोसॉफ्ट के तमाम ऐप्स में आपको इस प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा. आइए जानते हैं Copilot Pro की खास बातें.

Copilot Pro का भारत में इतना है चार्ज

कंपनी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट प्रो (Copilot Pro) का मंथली चार्ज 20 डॉलर यानि लगभग 1600 रुपए के आस -पास है. कोपायलट प्रो को यूजर्स मैक, एंड्राइड, iOS और टैबलेट में यूज कर सकते हैं. कोपायलट प्रो का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स एक प्रांप्ट देकर पीपीटी बना सकते हैं. इसी तरह एमएस वर्ड, ऍक्सल में भी AI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा जिससे यूजर्स का काम पहले की तुलना में काफी आसान हो जाएगा. एमएस वर्ड में आप लेंदी पैराग्राफ को समराइज, ऍक्सल में डेटा को एनालाइज और विजुलाइज कर पाएंगे.

इन फीचर्स की देगा सुविधाएं

माइक्रोसॉफ्ट 365 के लिए कोपायलट अब आम तौर पर माइक्रोसॉफ्ट 365 बिजनेस प्रीमियम और बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ छोटे व्यवसायों के लिए उपलब्ध है, ग्राहक प्रति व्यक्ति 30 डॉलर प्रति माह के हिसाब से एक से 299 सीटें खरीद सकते हैं. कंपनी ने कोपायलट जीपीटी की भी घोषणा की, जो उपयोगकर्ताओं को उनके लिए विशेष रुचि वाले विषय पर माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट के व्यवहार को अनुकूलित करने देगा.

कंपनी ने घोषणा की,“मुट्ठी भर कोपायलट जीपीटी फिटनेस, यात्रा, खाना पकाने और बहुत कुछ जैसे विशिष्ट उद्देश्यों के साथ आज से शुरू हो जाएंगे. जल्द ही, कोपायलट प्रो उपयोगकर्ता भी कोपायलट जीपीटी बिल्डर का उपयोग करके अपने स्वयं के कोपायलट जीपीटी बनाने में सक्षम होंगे.”

https://lalluram.com/microsoft-launches-copilot-pro-will-handle-office-tasks-in-jiffy/