Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
MLA daleshwar Sahu biography in Hindi: डोंगरगांव सीट से कांग्रेस विधायक दलेश्‍वर साहू का जीवन परिचय

MLA daleshwar Sahu biography in Hindi: विधायक दलेश्वर साहू का जीवन परिचय

विधायक दलेश्वर साहू राजनांदगांव की डोंगरगांव विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। पेशे से कृषक दलेश्वर साहू ने किसान कांग्रेस की राजनीति करते हुए विधायक तक का सफर तय किया है। दलेश्वर साहू किसान कांग्रेस ग्रामीण के जिला अध्यक्ष रहने के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के सदस्य व सदस्य किसान एवं खेत मजदूर विभाग ग्रामीण संगठन रहे हैं। लोककला से भी दलेश्वर साहू का काफी लगाव रहा है। वे लोक मड़ई उत्सव समिति के सदस्य रहने के साथ ही लोक कला के संवर्धन के लिए भी कार्य करते हैं। लोक मड़ई पत्रिका में भी उन्होंने सहयोग किया और जिला पंचायत सदस्य भी रहे। वर्तमान में वे राज्य ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं।

  • पिता का नाम:– कंवल सिंह साहू
  • जन्मतिथि:– 11 फरवरी 1967
  • जन्म स्थान:– ग्राम आलीवारा जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़
  • विवाह की तिथि:– 30 मई 1996
  • पत्नी का नाम:– जयश्री साहू
  • पत्नी की जन्मतिथि:– 5 जून 1977
  • संतान:– एक पुत्र
  • शैक्षणिक योग्यता:– मैट्रिक पास, डिप्लोमा लोक संगीत, स्नातकोत्तर, इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़, राजनंदगांव
  • व्यवसाय:– कृषि
  • कुल संपत्ति:– 1 करोड़ 95 लाख 21 हजार रुपए
  • स्थाई पता:– आलीवारा, पोस्ट मुसरा, तहसील– डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव
  • मोबाइल नंबर:– 91311–17144
  • स्थानीय पता:– एचआईजी, 31, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सड्डू, रायपुर छत्तीसगढ़
  • अभिरुचि:– कृषि,संगीत एवं राजनीति

सार्वजनिक एवं राजनीतिक जीवन का परिचय

MLA daleshwar Sahu biography in Hindi: दलेश्वर साहू 1994 से 1996 तक जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस ग्रामीण रहे। वे सदस्य छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सांस्कृतिक एवं लोक लेखा प्रकोष्ठ रहे। दलेश्वर साहू सदस्य जिला कांग्रेस कमेटी के अलावा सदस्य राजीव गांधी पंचायती राज संगठन रहे। 2003 में दलेश्वर साहू सदस्य किसान एवं खेत मजदूर विभाग ग्रामीण संगठन, सदस्य लोक मड़ई उत्सव समिति, जिला एवं ब्लाक गतिविधि में गतिशील भूमिका विगत 10 वर्षों से छत्तीसगढ़ के लोक कला के संवर्धन हेतु कार्य, लोक मड़ई पत्रिका में सहयोग किया। दलेश्वर साहू सदस्य जिला पंचायत राजनंदगांव भी रहे।

2013 में पहली बार विधानसभा हेतु निर्वाचित होकर विधायक चुने गए। 2018 में दूसरी बार दलेश्वर साहू विधायक निर्वाचित हुए। 2014 से 15 तक वे सदस्य नियम समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे। 2016-17 में वे सदस्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधित समिति, गैर सरकारी सदस्यों के विधेयको तथा संकल्पो संबंधी समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे। 2017–2018 में सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, सदस्य सुविधा एवं सम्मान समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे। 2018-19 में वे प्रश्न एवं संदर्भ समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे। 2019–20 में वे सदस्य विशेषाधिकार समिति, आचरण समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे। 2020–21 में वे सभापति प्रश्न एवं संदर्भ समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा, सदस्य सामान्य प्रयोजन समिति,लोक लेखा समिति छत्तीसगढ़ विधानसभा रहे। वे वर्तमान में राज्य ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं।

MLA daleshwar Sahu biography in Hindi: डोंगरगांव विधानसभा राजनांदगांव जिले के अंतर्गत आता है। यह एक अनारक्षित सीट है जिसे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 76 के नाम से जाना जाता है। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 189051 हैं। जिसमे से 161517 (85.43%) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। कांग्रेस के प्रत्याशी दलेश्वर साहू को 84581 (52.37%) वोट मिले। वही भाजपा प्रत्याशी मधुसूदन यादव को 65498 (40.55%) वोट मिले।

https://npg.news/politics/mla-daleshwar-sahu-biograpgy-in-hindi-age-biography-education-wife-cast-net-worth-contact-adress-height-bio-birthday-wiki-1245744