Monsoon 2024, IMD Alert: चक्रवाती परिसंचरण तंत्र और मानसून की बढ़ती सक्रिय के चलते राजस्थन में 10 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। आज शनिवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कई जिलों में गरज चमक के बारिश, बिजली और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
Monsoon 2024, IMD Alert: इस दौरान टोंक में भी भारी बारिश की संभावना है।भारी बारिश को देखते हुए 6 व 7 जुलाई को टोंक में सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
Monsoon 2024, IMD Alert: राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, 6 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
आज शनिवार को बूंदी,कोटा,बारां,झालावाड़ जिलों में ऑरेंज अलर्ट और अलवर, भरतपुर, धौलपुर,चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा, सवाईमाधोपुर के इलाकों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और मध्यम से तेज बारिश होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 KMPH की संभावना है।
Monsoon 2024, IMD Alert: राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में बोढ़ोतरी होने की संभावना है। 9 से 10 जुलाई से फिर पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होंगी।आगमी 2 से 3 दिनों में पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आधी और बारिश होने की संभावना है।वहीं जोधपुर संभाग के पूर्वी और उत्तरी भाग में भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।
वर्तमान में एक परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है, जो सतह से 5.4 किलोमीटर तक विस्तृत है। मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहेगा। इससे जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभाग के अनेक भागों में बारिश और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने के आसार है। टोंक और आसपास के जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।