Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
MP में बड़े स्तर पर चल रहा जुआ: जुए की फड़ के पास खड़ी गाड़ियों में लिखा ‘पुलिस’, हर दिन करोड़ों रुपए लग रहा दांव

रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिला में यूपी बॉर्डर के पास बड़े स्तर पर जुआ चल रहा है। यहां मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से बड़ी संख्या में जुआरी पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि हर दिन करीब एक करोड़ रुपए का दांव जुआरियों की ओर से लगाया जा रहा है। इसमें सबसे गौर करने वाली बात यह है कि जिस जगह यह सब चल रहा है जुए की फड़ की पास एक गाड़ी खड़ी है जिस पर पुलिस लिखा हुआ है। 

बसई थाना के मकड़ारी और हीरपुरा ग्राम के बीच खुलेगा मैदान में रोजाना जुआ चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां चल रहे जुए की फड़ में करोड़ों रुपए का दांव लगाया जाता है। जहां यूपी और एमपी के कई जिलों से बड़ी संख्या में जुआरी यहां पहुंचते हैं और दांव लगाते हैं। 

यहां पर कई वाहन भी खड़े हैं जिसमें पुलिस लिखा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के संरक्षण में यह जुए की फड़ चल रही है। ऐसे में जुए की फड़ चलने के दौरान पुलिस की गाड़ी खड़े होने से पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना यह होगा कि जुए की फड़ मामले में कार्रवाई कब होती है।

 

https://lalluram.com/gambling-going-on-on-a-large-scale-in-mp-police-written-on-vehicles-parked-near-gambling-dens-bets-worth-crores-of-rupees-every-day/