Narayanpur : जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जीआर मंडावी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन हेतु विकासखंड स्तर पर स्पेशल एजुकेटर के पदों पर तीन माह हेतु नियुक्ति की जानी है। इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से 15 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
उन्होंने यह भी बताया कि भर्ती एवं पात्रता की शर्ते एवं आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं संबंधी जानकारी जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनारायणपुरडॉटजीओव्हीडॉटइन पर देखी जा सकती है। इसके अलावा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।
The post Narayanpur : स्पेशल एजुकेटर के पदों पर नियुक्ति हेतु 15 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित appeared first on Clipper28.