Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
NSUI ने घेरा कॉलेज : पेंड्रा को मिला नवीन कन्या महाविद्यालय गौरेला में खोलने की तैयारी, प्राचार्य के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी.

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के डॉ. भंवर सिंह पोर्ते शासकीय महाविद्यालय पेंड्रा में सोमवार को एनएसयूआई छात्र संगठन ने प्रदर्शन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने अपनी 2 सूत्रीय माँग को लेकर महाविद्यालय का घेराव किया। मांग में प्रमुख रुप से विश्व विद्यालय प्रबंधक पर हिंदी अंग्रेजी जैसे विषयो में छात्र-छात्राओं को एक या दो नंबर के लिए पूरक में डालने का आरोप लगाया है। साथ ही नवीन कन्या महाविद्यालय को पेंड्रा में खोले जाने की भी मांग की है, जिसे गौरेला में खोलने की तैयारी की जा रही है।

एनएसयूआई का आरोप है कि महाविद्यालय में मुख्य परीक्षा सत्र 2022-23 में कुछ विषयों का परीक्षा परिणाम सही नहीं आया है। छात्रों के अनुसार, बीकॉम, बीए और बीएससी के कुछ विषय शामिल हैं, जिसमें मुख्य रूप से हिंदी और अंग्रेजी है। मूल्यांकनकर्ता द्वारा एक विषय में अधिकांश छात्रों को एक समान अंक दिए गए हैं। इससे छात्रों का परीक्षा परिणाम खराब हो गया है और छात्र फेल हो गए। कुछ छात्र पूरक हो गए, जबकि छात्रों का संबंधित विषय का पेपर अच्छा बना था।

इसे भी पढ़ें :-GPM जिले के ग्रामीण अंचल में लगा निशुल्क मेडिकल कैम्प, ग्रामीणों ने मेडिकल कैम्प का लिया लाभ..

अधिकांश छात्रों को एक समान अंक देना से संगत ही नहीं है, इसमें साफ समझ आ रहा है कि मूल्यांकनकर्ता की गलती की वजह से ऐसा हुआ है। वहीं, छात्रों ने पेंड्रा में इस सत्र में खोले जाने वाले नवीन कन्या महाविद्यालय जो पेंड्रा के नाम से आया था, उसे योजनाबद्व तरीके से बिना जनभागीदारी समिति की जानकारी दिए बेगैर गौरेला में खोले जाने का भी विरोध किया है। इस मामले में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सहित छात्रों ने भी प्राचार्य के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है।

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रियांश सोनी ने बताया मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने गौरेला पेन्ड्रा मरवाही को एक नवीन कन्या महाविद्यालय दिया। जो वर्तमान में गौरेला स्तिथ पंडित माधवराव सप्रे महाविद्यालय में लगना सुनिश्चित किया गया है। जो कि पूरी तरह गलत है, डॉ भंवर सिंह पोर्ते शासकीय पेन्ड्रा महाविद्यालय इस जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय है और यहां पढ़ने वाले छात्रों की संख्या भी अधिक है पेन्ड्रा महाविद्यालय पुराना भवन जो खाली पड़ा हुआ है यहां लगभग 14 रूम खाली पड़ा हुआ है

इसे भी पढ़ें :-मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2 अगस्त से, लोगों को जागरूक करने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा वॉकेथान का आयोजन

नवीन कन्या महाविद्यालय के लिए सुविधा की दृष्टिकोण से सबसे उपयुक्त स्थान पेन्ड्रा स्तिथ डॉ भंवर सिंह पोर्ते शासकीय महाविद्यालय का पुराना भवन है जो अभी खाली पड़ा हुआ है जबकि पंडित माधव राव सप्रे महाविद्यालय गौरेला में जो सीट निर्धारित की गई उसमें प्रवेश में वो सीट खाली रह जाती है उसके बाद पुनः फिर से एक नवीन महाविद्यालय वहां खोलना उचित नही है। वही भंवर सिंह पोर्ते शासकीय महाविद्यालय पेंड्रा की प्राचार्य ने कहा कि नवीन कन्या महाविद्यालय पेंड्रा में खोले जाने की कार्रवाई जारी है। हालांकि उन्होंने कैमरे में इस मामले में कुछ भी नहीं कहा।

विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई प्रदेश सचिव शशांक शर्मा, एनएसयूआई पेंड्रा ब्लॉक अध्यक्ष दानिश खान, निखिल चतुर्वेदी, मोहम्मद सैफ, सोहम गौतम, आकाश गंधर्व, विमला वकरे, रुही रोहणी, कुलदीप चतुर्वेदी, अनुराह जैन, आकिब इराकी, अनुराग सोनी, नितिन ठाकुर उपस्थित हुए।

The post NSUI ने घेरा कॉलेज : पेंड्रा को मिला नवीन कन्या महाविद्यालय गौरेला में खोलने की तैयारी, प्राचार्य के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी. appeared first on Clipper28.

https://clipper28.com/hi/nsui-encircles-the-college-pendra-got-ready-to-open-new-girls-college-in-gorela-sloganeering-against-the-principal/