Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
PM मोदी बोले- वह दिन दूर नहीं, जब भारतीय स्वदेश निर्मित अंतरिक्षयान से चांद पर कदम रखेगा

साहिबाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र के विकास के लिए एक खाका तैयार किया है और वह दिन दूर नहीं, जब एक भारतीय स्वदेश निर्मित अंतरिक्षयान से चांद पर कदम रखेगा।

प्रधानमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का ‘गगनयान’ भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाएगा और देश अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की भी योजना बना रहा।

इसे भी पढ़ें :-लडकियां यौन इच्छाओं को नियंत्रण में रखे…Kolkata High court ने दी ये सलाह

पीएम मोदी ने दिल्ली-मेरठ ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) के 17 किलोमीटर लंबे खंड पर पहली ‘नमो भारत’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा, ‘‘हमने अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए 2040 तक का एक मजबूत खाका तैयार किया है…वह दिन दूर नहीं, जब हम अपने अंतरिक्षयान से चंद्रमा पर कदम रखेंगे।’’

पीएम मोदी ने याद किया कि भारत के चंद्र मिशन चंद्रयान-3 ने हाल में देश का तिरंगा चंद्रमा की सतह पर लगाया है।

उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत प्रगति के नये अध्याय लिख रहा है और चंद्रमा पर चंद्रयान के पहुंचने से विश्व अवाक् रह गया।

इसे भी पढ़ें :-MP Assembly Election : आम आदमी पार्टी ने एमपी में जारी की उम्मीदवारों की सूची

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘जी20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के साथ, आज का भारत विश्व के लिए आकर्षण का केंद्र और जिज्ञासा बन गया है। आज के भारत ने एशियाई खेलों में 100 से अधिक पदक जीते हैं।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आज के भारत ने अपने दम पर 5जी शुरू किया और इसे देश के कोने-कोने में पहुंचाया है। आज का भारत विश्व में सर्वाधिक डिजिटल लेन-देन कर रहा। आज से शुरू की गई ‘नमो भारत’ ट्रेन भी भारत में निर्मित है।’

इसे भी पढ़ें :-Israel-Hamas war : फिलिस्तीन के समर्थन में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का मार्च

इस महीने की शुरुआत में, प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के लिए लक्ष्य निर्धारित किए और इंजीनियरों और वैज्ञानिकों से 2035 तक एक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने और 2040 तक एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री को चंद्रमा की सतह पर भेजने की दिशा में काम करने को कहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने वैज्ञानिकों को शुक्र जैसे अंतर-ग्रहीय अभियान शुरू करने और मंगल पर पहुंचने की कोशिश करने को भी कहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये घटाकर, और 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन, केंद्र सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देकर तथा ‘ग्रुप बी’ एवं ‘ग्रुप सी’ के लाखों अराजपत्रित रेलवे कर्मचारियों को दिवाली के बोनस के जरिये त्योहारों का उपहार दिया है।

इसे भी पढ़ें :-Tiger 3: जारी हुआ पहला गाना, सलमान-कटरीना का दिखा शानदार लुक…

उन्होंने कहा,‘‘यह पूरे देश को फायदा पहुंचाएगा, क्योंकि यह बाजार में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्येक परिवार में त्योहारों की खुशी उस वक्त बढ़ जाती है, जब इस तरह के संवेदनशील फैसले लिए जाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आप मेरे परिवार हैं, इसलिए आप मेरी प्राथमिकता हैं। यह काम आपके लिए किया जा रहा है। यदि आप खुश हैं, तो मुझे खुशी होगी। यदि आप सशक्त होंगे, तो देश मजबूती से उभरेगा।’’

The post PM मोदी बोले- वह दिन दूर नहीं, जब भारतीय स्वदेश निर्मित अंतरिक्षयान से चांद पर कदम रखेगा appeared first on Clipper28.

https://clipper28.com/hi/pm-modi-said-the-day-is-not-far-when-india-will-step-on-the-moon-with-an-indigenously-built-spacecraft/