रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 सितंबर को नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ का उद्घाटन करेंगे. जिसको ध्यान में रखते हुए संसदीय सचिव ने बैठक ली थी. इसके बाद SDM ने जो आदेश जारी किया है उससे सियासत गरमा गई है. इस आदेश को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना भी साधा. जिसके बाद आखिर में बिलाईगढ़ SDM कार्यालय ने दूसरा आदेश जारी करते हुए पहले जो व्यवस्था करने के संबंध में आदेश निकाला गया था उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है.
दरअसल, सीएम के सारंगढ़-बिलाईगढ़ प्रवास को लेकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की लंबी-चौड़ी लिस्ट जारी हुई थी. जिसमें सभी को कोई ना कोई जिम्मेदारी दी गई थी. इस आदेश सामने आने के बाद से पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए तंज कसा और ट्वीट किया ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’. उन्होंने आगे लिखा कि ‘पूरा प्रशासन जनता के काम छोड़कर तकती लेकर खड़े होने, भीड़ जुटाने, सब्जी-पूड़ी की व्यवस्था करने में जुटा हुआ है’.
आदेश निकलने के बाद बवाल
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल 3 सितंबर को नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ का उद्घाटन करेंगे, जिसको लेकर बिलाईगढ़ SDM ने आदेश जारी किया था, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें सीएमओ को बाइकर्स लाने, फूड इंस्पेक्टर को व्यापारियों और तहसीलदार को क्रशर संचालकों पर शत-प्रतिशत संख्या में स्वागत के लिए लाने के निर्देश हैं. इतना ही नहीं सभी विभागों और अधिकारियों की अलग- अलग ड्यूटी तय की गई है. यहां तक कि तेल, मिर्च, हल्दी, मसाला, प्याज, आलू, लहसून, जीरा और बर्तन की सफाई के लिए निरमा पावडर, जाली ब्रश लाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. जिसे लेकर पूर्व सीएम ने निशाना साधा है.
The post SDM ने निरस्त किया CM भूपेश के सारंगढ़-बिलाईगढ़ प्रवास से संबंधित आदेश, जानिए क्या है वजह ? appeared first on Lalluram.