साउथ ईस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड के साथ ठगी करने के मामले में CBI ने रायपुर और उमरिया के अलावा मध्यप्रदेश में छापे मारे। बता दें कि- CBI ने कार्रवाई करते हुए छह करोड़ 10 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी करने के मामले में दो कारोबारी संस्थानों के विरुद्ध अपराध भी दर्ज किया है। इनमें रायगढ़ के जामपाली ओपन कास्ट माइन (ओसीएम) के सीनियर सर्वेयर (तत्कालीन कोलियरी सर्वेक्षक) सहित दो आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।