Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Shrinivas Rao New PCCF of Chhattisgarh: 7 आईएफएस अफसरों को सुपरसीड कर श्रीनिवास राव बनें छत्तीसगढ़ वन विभाग के नए बॉस, जानिये उनके बारे में…

Shrinivas Rao New PCCF of Chhattisgarh: रायपुर। एनपीजी न्यूज के सबसे लोकप्रिय साप्ताहिक स्तंभ तरकश में रविवार को लिखा गया था कि कैम्पा प्रमुख श्रीनिवास राव संजय शुक्ला की जगह छत्तीसगढ़ के नए पीसीसीएफ बनेंगे। और राज्य सरकार ने तरकश की खबर पर मुहर लगा दी है। वन विभाग ने श्रीनिवास राव को वन विभाग का नया प्रमुख बनाने का आदेश जारी कर दिया है। संजय शुक्ला एक मई को पूर्वान्ह श्रीनिवास राव को कार्यभार सौंपेंगे।

हालांकि, श्रीनिवास राव से उपर सात आईएफएस और हैं। इनमें से अतुल शुक्ला इसी साल अगस्त में और आशीष भट्ट जून में रिटायर हो जाएंगे। उनके बाद सुधीर अग्रवाल, तपेश झा, अनिल राय, संजय ओझा और अनिल साहू आते हैं। इसके बाद श्रीनिवास राव का नम्बर आता है। सरकार ने इन सातों अधिकारियों को सुपरसीड करते हुए श्रीनिवास राव पर भरोसा जताया है। उनकी पोस्टिंग आदेश में लिखा है…श्रीनिवास राव वन बल प्रमुख संजय शुक्ला के पदभार छोड़ने के बाद उनकी जगह लेंगे।

कौन हैं श्रीनिवास राव

श्रीनिवास राव तेलांगना के विजयवाड़ा के रहने वाले हैं। उनकी पढ़ाई-लिखाई भी विजयवाड़ा में हुई। 1990 में वे आईएफएस सलेक्ट हुए। उन्हें मध्यप्रदेश कैडर मिला। नवंबर 2000 में राज्य के बंटवारे के बाद वे छत्तीसगढ़ आ गए। छत्तीसगढ़ में उनकी पहली पोस्टिंग डीएफओ प्रोडक्शन धमतरी रही। इसके बाद वे धमतरी में ही रेगुलर डीएफओ बने। धमतरी से प्रमोशन पाकर वे सीएफ बनकर दुर्ग पहुंंचे। सीएफ के रूप में वे कांकेर और जगदलपुर में रहे। उसके बाद सीसीएफ प्रमोशन के बाद वे एक बार फिर दुर्ग में पोस्टेड हुए। सीसीएफ से एडिशनल पीसीसीएफ बनने के बाद वे पिछले करीब पांच साल से कैम्पा संभाल रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ के 15 वें रेगुलर पीसीसीएफ होंगे।

बता दें, राज्य बनने के बाद डॉ0 आरसी शर्मा, डॉ. एससी जेना, आरएन मिश्रा, आरके शर्मा, धीरेंद्र शर्मा, एके सिंह, रामप्रकाश, डॉ. एके बोवाज, बीएल शरण, आरके टम्टा, आरके सिंह, मुदित कुमार, राकेश चतुर्वेदी और संजय शुक्ला पीसीसीएफ रह चुके हैं। याने श्रीनिवास राव का नंबर पंद्रहवा है।

https://npg.news/exclusive/shrinivas-rao-new-pccf-of-chhattisgarh-7-ifs-officeron-ko-suparasid-kar-shrinivas-rao-banen-chhattisgarh-van-vibhag-ke-nae-boss-janiye-unake-bare-mein-1240798