Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Simple One : लॉन्च हो गया सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर! कीमत है कम, चार्ज होगा जल्दी

आज इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में एक और नए प्लेयर की आधिकारिक एंट्री हो गई है. बेंगलुरु बेस्ड Simple Energy ने आज अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One को लॉन्च किया है. स्पोर्टी लुक और दमदार बैटरी पैक से सजे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सेग्मेंट में सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देता है. इसके अलावा ये सबसे फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसे कुल 6 रंगों में पेश किया गया है, जिसमें से 4 रेगुलर कलर और 2 स्पेशल कलर शामिल हैं. इसकी शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) तय की गई है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत कुछ ऐसी है कि बाजार में अपना राज किए बैठे OLA S1, Chetak, Vida, Tvs iCube और Ather जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों के सामने अब मुश्किल खड़ी होने वाली है. सिंपल वन की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी रेंज होगी. कंपनी ने दावा किया है कि ये सिंगल चार्ज में 212 किलोमीटर की रेंज देगा. स्कूटर को खरीदने के लिए इसे आप सिंपल एनर्जी की वेबसाइट पर आसानी से ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं.

कितनी है कीमत

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 1.58 लाख रुपये तक जाती है. ये सभी कीमतें, एक्स-शोरूम बेंगलुरु हैं. 750 वॉट के पोर्टेबल चार्जर के लिए ग्राहकों को 13,000 रुपये अतिरिक्त देना होगा. कीमतें 1 जून, 2023 से लागू होने वाली संशोधित FAME II सब्सिडी योजना के अनुरूप हैं.

कंपनी का दावा है कि पिछले 18 महीनों में सिंपल वन के 1 लाख से अधिक प्री बुकिंग मिल चुकी है. अब, आधिकारिक लॉन्च के साथ, कंपनी की योजना ग्राहकों को चरणबद्ध तरीके से डिलीवरी की सुविधा देने की है, जिसकी शुरुआत 6 जून, 2023 को बेंगलुरु से होगी. सिंपल एनर्जी ने पहली बार अगस्त 2021 में अपने सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठाया था. इस मॉडल को उत्पादन में लाने के लिए कंपनी को डेढ़ साल से ज्यादा का समय लगा है.

क्या हैं फीचर्स

सिंपल वन में कंपनी ने ब्लूटूथ, एलईडी लाइटिंग, एंड्रॉयड ओएस जैसे आम फीचर्स तो दिए ही हैं. इसके साथ ही क्लाउट कनेक्टिविटी और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे शानदार फीचर्स से भी इसे लैस किया गया है जो अभी तक केवल प्रीमियम कारों में ही देखने को मिलते थे. इसके साथ ही स्कूटर में कई राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं जैसे इको, डैश, राइड और सोनिक. स्कूटर में 30 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है.

सिंपल वन अब फिक्स्ड और रिमूवेबल (पोर्टेबल) बैटरी से लैस है, जो आईडीसी में 212 किलोमीटर की शानदार रेंज देता है, जो इसे भारत में सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है. इसके अलावा, सिंपल वन अपने सेगमेंट में सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक टूव्हीलर है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 2.77 सेकंड में ही 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

सिंपल वन में 5kWh की लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी सिंगल चार्ज में 212 किलोमीटर (6 प्रतिशत SOC के साथ) तक का रेंज देगी. यह बैटरी दो पैक दो अलग-अलग रूप में आती है, एक फिक्स्ड और दूसरा रिमूवेबल. यहां पर SOC का अर्थ है कि, जब बैटरी में 6% पावर बचा रहता है यानी कि 100 % बैटरी के इस्तेमाल पर ये स्कूटर तकरीबन 220 से 225 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है.

The post Simple One : लॉन्च हो गया सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर! कीमत है कम, चार्ज होगा जल्दी appeared first on Lalluram.

https://lalluram.com/simple-one-electric-scooter-with-the-highest-range-launched/