Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
SSP गश्त में और आधी रात ढाबे में गैंगवार के हालात: छत्तीसगढ़ के इस जिले में शीर्षासन कर रही कानून व्यवस्था

बिलासपुर। बिलासपुर में लागतार चाकूबाजी व आपराधिक वारदातों ने पुलिस प्रशासन को हिला कर रख दिया है। कल रात एसएसपी खुद फोर्स के साथ शहर की पुलिसिंग टाइट करने निकलीं थी। शहर में 8 जगह चेक पॉइंट बनाये गए थे। पेट्रोलिंग थी अलग। फिर भी देर रात तक खुले ढाबे में गैंगवार जैसी घटना हो गई। दो पक्ष आपस में भिड़ गए। 

कल बिलासपुर पुलिस ने 8 जगह पर चेकिंग पॉइंट लगाया था। इस दौरान देर रात तक अनावश्यक रूप से घूमने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमे तीन सवारी, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन शराब पी कर वाहन चलाने वाले व संदिग्धों की पड़ताल की गई। चेकिंग अभियान के दौरान एसएसपी पारुल माथुर भी खुद गश्त पर रहीं। उन्होंने विभिन्न गश्त पॉइंट्स का निरीक्षण किया। रात साढ़े 11 से साढ़े 12 तक फिक्स पॉइंट व उसके बाद पेट्रोलिंग चली। 

पर हिर्री थाना क्षेत्र के पेंड्रीडीह चौक के पास स्थित ढाबे में रात दो बजे दो गुट भीड़ गए। पहले पक्ष से गदा चौक देवरीखुर्द में रहने वाले शुभम गोदरे ने एफआईआर करवाते हुए बताया कि देर रात दो बजे मैं खाना खाने गया था। तभी गाड़ी पार्किंग के लिए पहले से खड़ी गाड़ी हटाने के लिए बोलने पर अजय मिश्रा व उसके साथियों ने जम कर बेसबॉल स्टिक से शुभम व उसके साथियों के साथ मारपीट कर दी। जिससे शुभम के मित्र साहिल को कई चोटें आई और उसे एम्बुलेंस से लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तो वही दूसरे पक्ष से अजय मिश्रा ने एफआईआर करवाते हुए बताया है कि शुभम गोदरे व उसके साथियों ने तुरंत गाड़ी हटाने को कहा जिसे मेरे द्वारा खाना खाकर हटाने की बात कहने पर शुभम व उसके साथियों ने बेसबॉल बल्ला व बेट से मारा जिससे उसके साथी को चोट आई। जिसका बिल्हा अस्पताल में इलाज करवाया गया है। जिसमे एक पक्ष को तो सामान्य चोट आई तो वही दूसरे पक्ष के साहिल सोनकर को गम्भीर चोट आई है।

अब सवाल यह उठता है कि जगह जगह चेकिंग पॉइंट लगा कर पुलिस गाड़ियों की तलाशी ले रही थी तो पूरा शहर पार कर हाइवे के ढाबे में दोनो पक्षो के युवक बेसबॉल व हॉकी अपनी कार में लेकर कैसे बेधडक पहुँच गए। खाना खाने गए दोनो पक्षों के पास बेसबॉल व हॉकी कैसे झगड़े के दौरान आ गया। मारपीट के ही उद्देश्य से कार में बेस व हॉकी लेकर चलने की प्रवृति इस घटना से स्प्ष्ट होती है। इससे यह भी स्पष्ट है कि बदमाशों के मन मे कानून का डर रह नही गया और वो कार में बिना डरे आधी रात खुले ढाबे में बेस व हॉकी लेकर आतंक मचाते रहे।

https://npg.news/big-news/situation-of-gang-war-in-ssp-patrol-and-in-midnight-dhaba-law-and-order-is-prevailing-in-this-district-of-chhattisgarh-1232372