Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Sukma News: स्वास्थ्य टीम व साम्य भूमि फाउंडेशन जन जागरूकता के लिए संवेदनशील क्षेत्र ताड़मेटला पहुंची…

सुकमा। जिला मुख्यालय से लगभग 89 किलोमीटर दूर संवेदनशील ग्राम ताडमेटला में कलेक्टर हरीस एस के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ महेश सांडिया के मार्गदर्शन में साम्यभूमि फाउंडेशन द्वारा यूनिसेफ़ के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थय एवं पोषण जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान एएनसी जांच, टीकाकरण, मलेरिया स्क्रीनिंग, कुपोषण जांच एवं स्वस्थ्य सम्बन्धी विषयों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। गर्भवती महिलाओं, पोषक माता एवं किशोरी बालोकाओं को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषक खाद्य सामग्रियों की जानकारी दी गयी। शिविर के दौरान ग्रामीणों को सात अलग अलग वर्ग में वर्गीकृत कर उनके अनुरूप स्वास्थय एवं पोषण से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गयी। इस दौरान शिविर में 356 पुरुष, महिलायें एवं बच्चे उपस्थित थें।

इनमे से 285 लोगों का स्वास्थय जांच किया गया जोकि सर्दी, बुखार, मलेरिया, दस्त एवं आँख की परेशानी से सम्बंधित थे। इस दौरान सिकल सेल, एनीमिया एवं कुष्ठ रोग की भी जांच की गयी एवं 5 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाए गए। शिविर में भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित योजनाओ एवं सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को प्रदाय किये जाने हेतु डोर-टू-डोर सर्वे कर आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं बैंक खाता खोलने हेतु प्रेरित की गयी। इस दौरान शिविर में 21 लोगों का शिविर में ही आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

https://npg.news/chhattisgarh/sukma-news-swasthya-team-va-samya-bhoomi-foundation-jan-jagrukta-ke-liye-sanvedanshil-shetra-tadmetla-pahunchi-1260444