दुबई। न्यूजीलैंड को हराकर आस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को यहां खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने न्यूजीलैंड की टीम को आठ विकेट से हरा दिया।
ऑस्ट्रेलिया की जीत ने वार्नर और मार्श की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मिचेल मार्श (77*) और डेविड वॉर्नर (53) की उम्दा पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल का सूखा खत्म करते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया।
इससे पहले 2010 में ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा था, लेकिन तब इंग्लैंड से उसे फाइनल में शिकस्त मिली थी। मगर दुबई में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत साबित की और खिताब जीता। न्यूजीलैंड ने दुबई में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कप्तान केन विलियमसन ने 48 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने अच्छी गेंदबाजी की और सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जबकि एडम जम्पा ने एक विकेट हासिल किये। मालूम हो कि केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल का जगह बनायी थी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबला खेलने की पात्रता हासिल की थी।
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।
The post T20 world cup: ऑस्ट्रेलिया ने खिताब किया अपने नाम, न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया, मार्श ने बनाए नाबाद 77 रन appeared first on The Rural Press.