Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके मुताबिक, कई जिलों में हल्की बारिश तो कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की भी आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज सोमवार को देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, उधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें: ‘देश की सेवा गर्व और निर्भीकता के साथ करें…’ देहरादून के RIMC पहुंचे उपराष्ट्रपति, बोले- जिंदगी की जंग…
तीन और चार सितंबर को भी उत्तराखंड के देहरादून, रुद्रप्रयागस उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, उधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल जिलों में ऐसा ही मौसम रहने वाला है। इन सभी जिलों में दोनों ही दिन हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मुताबिक, उत्तराखंड में सितंबर महीने भी कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।