Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
VIDEOः रेल आन्दोलनकारियों ने करीब घण्टे तक…स्टेशन और रेल इंजन को किया हाईजैक..1996 को याद कर कांपा रेल प्रशासन…पढ़े..नेताओं ने क्या कहा…

बिलासपुर—दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन मुख्यालय स्थित बिलासपुर रेलवे स्टेशन अन्दर घुसकर कांग्रेस नेताओं ने रेल प्रशासन की व्यवस्था को तार तार कर दिया। रेल आन्दोलन में शामिल कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर स्टेशन के कमोबेश सभी प्लेटफार्म पर पहुंचकर पूरी व्यवस्था को अपने हाथ में ले लिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बिना उत्पात मचाए…मालगाड़ी को हाईजैकर किया। इंजन पर चढ़कर रेल रोको आंदोलन को सफल बनाया। नजारा देखकर रेल प्रशासन को 27 साल पहले 1996 का जोन आंदोलन को यादकर कांपने को मजबूर कर दिया। बावजूद इसके कांग्रेसियों ने इस दौरान पूरे संयम का ना केवल परिचय दिया…सेल्फ रेगुलेट भी किया। लेकिन पुलिस को इस दौरान जमकर पसीना बहाना पड़ा।

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, विधायक और मंत्री स्तर के पदाधिकारियों ने एक जुट होकर रेलवे की मनमानी को रेल आन्दोलन के जरिए आईना दिखाया। स्टेशन में घुसकर रेल रोकने के अभियान से पहले कांग्रेसियों ने स्टेशन के सामने जमकर भाषणवाजी कर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। इस दौारन जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय पाण्डेय, विजय केशरवानी समेत विधायक शैलैष, पर्यटन बोर्ड चैयरमैन अटल श्रीवास्तव, मेयर रामशरण यादव, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, जिला सहकारी बैंक चैयमैन प्रमोद नायक, अपेक्स बैंक चैयरमैन बैजनाथ चन्द्राकर, सभापति नगर निगम शेख नजरूद्दीन, पूर्व विधायक चन्द्रप्रदीप वाजपेयी, राकेश शर्मा, अंकित गौरहा, संतोष कौशिक समेत दिग्गज कांग्रेसियों ने बारी बारी से और चुन चुनकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। कार्यक्रम में जिले के कोने कोने से नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

 भाषणवाजी के बाद कांग्रेस नेताओं ने जीआरपी और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर स्टेशन के अन्दर दाखिल हो गए। और देखते ही देखते कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता ने कमोबेश सभी प्लेटफार्म पर कब्जा कर लिया। पुलिस बाधा के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्लेटफार्म की पटरियों पर लेट गए।  इस बीच कटनी की तरफ से आ रही मालगाड़ी को बीच प्लेटफार्म में गाड़ी को रोकना पड़ा।

मालगाड़ी के रूकते ही कांग्रेसियों ने चारो तरफ से घेर लिया। कुछ लोग रेल इंजर पर चढ़कर केन्द्र सरकार और भाजपा नेताओं के खिलाफ नारे लगाए। हजारो लोग इंजन के सामने पटरी पर लेट गए। लोगो को तितर बितर करने सुरक्षा को जबरदस्ती करना पड़ा। जैसे जैसे कांग्रेसियों को पटरी हटाया जाता रहा..वैसे वैसे दूसरी पटरियों पर कांग्रेसी कब्जा करते रहे। लेकिन मालगाड़ी के इंजन को टस से मस नहीं होने दिया। इस दौरान सुर7ा बलों को प्रदर्शनकारियों को हटाने हल्का बल करना पड़ा। कई प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों का पुलिस से झीना झपटी के दौरान कपड़ा भी फट गया।

प्रदर्शन के दौरान नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ,विजय पाण्डेय , विजय केशरवानी, समेत सैकड़ों दिग्गज नेताओं को जवानों पटरी से उठाकर प्लेटफार्म डाला। इस बीच विधायक शैलेष समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता तैयब हुसैन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला, जावेद मेमन, समीर अहमद बबला,नजीमुद्दीन  को पुलिस ने घसीटते हुए ना केवल पटरी से हटाया। बल्कि विधायक और विजय केशवानी के साथ बदतमीजी भी किया। और दोनो नेताओं समेत दर्जनों लोगों को चोट पहुंचाया।

कांग्रेस के प्रदर्शन को देखकर रेल प्रशासन के होश उड़ गए। उन्हें इस दौरान सभी के जहन में 1996 का घटनाक्रम याद आने लगा। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने रेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार तानाशाह हो चुकी है। अब जनता के साथ बुरा बर्ताव नहीं होने नहीं दिया जाएगा। जब तक बिलासपुर जोन समेत प्रदेश की रोकी गयी यात्री गाड़ियों को बहाल नहीं किया जाता है। आन्दोलन को रोका नहीं जाएगा। देश का सबसे कमाऊ पूत बिलासपुर जोन के नागरिकों के अन्याय अब बर्दास्त नहीं होगा। रेल प्रशासन को हर हालत में ना केवल रेल बहाल करना होगा। बल्कि जोन का विकास करना होगा। यदि ऐसा नहीं किया गया तो रायगढ़ से लेकर कटनी, जगदलपुर नागपुर के छोर तक रेल के पहिया को चलने नहीं देंगे। इस दौरान नगर विधायक शैलेष पाण्डेय और पर्यटन बोर्ड चैयरमैन अटल ने जमकर आक्रोश जाहिर किया।

The post VIDEOः रेल आन्दोलनकारियों ने करीब घण्टे तक…स्टेशन और रेल इंजन को किया हाईजैक..1996 को याद कर कांपा रेल प्रशासन…पढ़े..नेताओं ने क्या कहा… appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/video-railway-agitators-hijacked-the-station-and-railway-engine-for-almost-an-hour-railway-administration-trembled-remembering-1996-read-what-the-leaders-said/