Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Weather Alert: छत्तीसगढ़ में फिर बारिश की चेतावनी: 2 और 3 अक्टूबर को इन जिलों में होगी झमाझम बारिश…ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

रायपुर। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक 2 अक्टूबर को जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें रायगढ़, जशपुर शामिल है। इन जिलों में सुबह साढ़े 8 बजे तक भारी बारिश की संभावना है।

वहीं, सरगुजा, बलरामपुर, कोरबा, जांजगीर में गरज चमक के साथ बारिश 2 अक्टूबर की सुबह साढ़े 8 बजे तक हो सकती है।

3 अक्टूबर के लिए जारी ऑलर्ट

रायपुर मौसम विभाग ने 2 अक्टूबर की सुबह साढ़े 8 से 3 अक्टूबर की सुबह साढ़े 8 बजे तक बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कोरबा, रायगढ़ जांजगीर में अति भारी बारिश की आशंका जताई है। साथ ही इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानिकों ने सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बलौदाबाजार, बिलासपुर सहित एक दो स्थानों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में भारी वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पूर्व- मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके और ज्यादा प्रबल होकर चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित होकर उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए उत्तर उड़ीसा और उससे लगे पश्चिम बंगाल तट के पास अगले 48 घंटे में पहुंचने की संभावना है।

वर्षा के मुख्य आंकड़े (से. मी.) कुसमी 12 बीजापुर -7, बस्तर 5 कटेकल्याण, बस्तानार, देवभोग -5. मस्तूरी, कुनकुरी 4, बकावंड, भैरमगढ़, चांपा, पामगढ़ -3, उसूर, ओरछा, कुआकडा, घरघोड़ा, खरसिया, कोटा, बिलासपुर, मालखरौदा -2, दुलदुला, मुंडा, मनोरा, भोपालपटनम, लोहांडीगुडा, गीदम, दंतेवाड़ा. लोकपाल, पत्थलगांव -1 तथा कुछ और स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई।

कलर से समझे चेतावनी सिस्टम के बारे में

येलो अलर्ट-सचेत रहेंमौसम के अनुसार इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि आप अपने इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें। कुछ सावधानियां बरतें। यलो अलर्ट जारी करने का मकसद वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है। इसके मुताबिक आपको तुरंत कोई खतरा नहीं होता, लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए आपको जगह और अपने मूवमेंट को लेकर सावधान रहना चाहिए।

ऑरेंज अलर्ट-तैयार रहें, मौसम विभाग जब ऑरेंज अलर्ट जारी करता है, तो इसका मतलब होता है कि मौसम की मांग है कि अब आप और खराब मौसम के लिए तैयार हो जाएं। जब मौसम इस तरह की करवट लेता है, जिसका असर जनजीवन पर पड़ सकता है, तब ये अलर्ट जारी किया जाता है। खराब मौसम के लिए आपको अपनी यात्राओं, कामकाज या स्कूली बच्चों के लिए आवागमन के बारे में तैयारी रखने की ज़रूरत होती है।

रेड अलर्ट-एक्शन का वक्तहालांकि बेहद गंभीर स्थितियों में रेड अलर्ट जारी किया जाता है, इसलिए यह कम ही होता है। फिर भी, रेड अलर्ट का मतलब होता है कि जान माल की सुरक्षा का समय आ चुका है। अक्सर इस अलर्ट के बाद खतरे के ज़ोन में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जाता है। मौसम के मुताबिक सुरक्षा के इंतज़ाम किए जाते हैं, जैसे गर्मी के मौसम में अगर रेड अलर्ट जारी हो तो आपको घर से बाहर नहीं निकलने और ज़रूरी इंतज़ाम करने की हिदायत होती है। इसी तरह, बारिश के मौसम में अगर ये अलर्ट जारी हो तो इसका साफ संकेत होता है बाढ़, तूफान या नुकसानदेह बारिश की चेतावनी है इसलिए ज़रूरी इंतज़ाम करें।रेड अलर्ट के समय सामान्य जनजीवन के लिए खतरे को भांपते हुए अक्सर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, स्कूल संचालन जैसे नियमित कामकाज बंद किए जा सकते हैं।

https://npg.news/big-news/weather-alert-chhattisgarh-me-phir-barish-ki-chetawani-2-or-3-october-ko-en-jilon-me-hogi-jhamajham-barish-cg-weather-alert-cg-news-rain-in-chhattisgarh-when-will-it-rain-in-chhattisgarh-chhattisgarh-orange-yellow-alert-raipur-meteorological-department-1249953