जांजगीर चाम्पा। जांजगीर पुलिस लाइन के आरक्षकों ने लिखित में आवेदन देकर एसपी से अपने घरेलू समस्याओं को लेकर गुहार लगाई है.आवेदन में कहा है कि सुबह घर मे बच्चों को स्कूल छोड़ने जाना होता हैं, घर के काम मे पत्नियों का हाथ बढ़ाना पड़ता हैं, लेकिन जांजगीर पुलिस में पदस्थ आर.आई.(रक्षित निरीक्षक) द्वारा गणना […]
The post पत्नी को समय नही दे पा रहे है…पत्नीयां घर छोड़कर मायके जा रही हैं…पुलिस लाइन के आरक्षकों ने एसपी से लगाई गुहार… appeared first on FataFat News.