Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
अलग अलग कार्रवाई में सात लाख की साड़ी बरामद…रतनपुर और तखतपुर में पकड़ाया बण्डल.. जब्त सामान पहचानने से किया इंकार

बिलासपुर—- रतनपुर और तखतपुर पुलिस ने चेकिंग  अभियान के दौरान भारी मात्रा में कीमती साड़ी का जखीरा जब्त किया है। अलग अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लाखों रूपयों का सामान बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 102 के तहत अपराध दर्ज किया है।

तखतपुर पुलिस के अनुसार चुनाव के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर लगातार चेक पॉईण्ट पर परिवहन एवं भण्डारण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। तखतपुर पुलिस ने मोढे मार्ग तखतपुर  और ग्राम चोरहा नवागांव चौकी जूनापारा में चेकिंग  के दौरान भारी संख्या कीमती साड़ी बरामद किया है। ग्राम मोढे चेकिंग स्थल में बिलासपुर से ग्राम देवरहट की ओर जा रही टाटा मैजिक क्रमांक सीजी 12 ए.एस. 9822 में 149 नग साडी और  163 नग अन्य कपडे बरामद किया गया।  बरामद कपड़ों की कीमत करीब 2 लाख 60 हजार रूपयों से अधिक है। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि सामान राजेश कश्यप निवासी हरनाचाका थाना लालपुर जिला मुंगेली का है।

 इसके अलावा ग्राम चोरहा नवागांव नाका स्थल में ही बिलासपुर से लोरमी की तरफ से जा रही स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 10 ए.वाय 2701 को रोकर 248 नग साडी कीमत  करीब 3 लाख रूपए का सामान पवन माखिजा के कब्जे से बरामद किया गया।

दोनो मामलों में कुल 397 नग साडी एवं 163 नग अन्य कपडों को बरामद किया गया। बरामद सामान की कुल कीमत 5 लाख 60 रूपए है।

यहां एक लाख रूपयों की साड़ी जब्त
विधान सभा चुनाव के  मददेनजर रतनपुर निरीक्षक देवेश सिंह राठौर ने चेकिंग अभियान चलाया। पेड्रा मरवाही मध्य प्रदेश मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिग दौरान के दौरान बिलासपुर से रतनपुर होकर मरवाही जा रही पुष्पराज बस को रोका गया। चेकिग दौरान बस केबिन में सफेद बोरी को खोलकर देखा गया।
पूछताछ के दौरान लोगों ने बोरी तो पहचानने से इंकार कर दिया। साडी के झाल को बस से उतारा गया। कुल 200 नग साडी बरामद किया गया। बरामद साड़ी की कीमत करीब एक लाख रूपयों से अधिक है।

The post अलग अलग कार्रवाई में सात लाख की साड़ी बरामद…रतनपुर और तखतपुर में पकड़ाया बण्डल.. जब्त सामान पहचानने से किया इंकार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/sarees-worth-seven-lakhs-recovered-in-separate-operations-bundle-seized-in-ratanpur-and-takhatpur/