Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही अलर्ट मोड की कर ले तैयारी- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

खैरागढ़/छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने गुरुवार को आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर कलेक्टर्स की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही अलर्ट मोड पर काम करने की तैयारी के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा उपस्थित थे।

सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही से होगी शुरुआत
बैठक में कलेक्टरों को आदर्श आचरण संहिता अनुपालन, संपत्ति विरूपण, मीडिया संबंधी विषय, फेक न्यूज, साइबर सेल, सोशल मीडिया सेल एवं पोस्टल बैलेट के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण की कार्रवाई के लिए दल का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रथम 24 घंटे में सभी शासकीय संपत्तियों में से विरूपण हटाने के साथ ही शुरूआती 48 घंटे में सभी सार्वजनिक संपत्तियों से विरूपण हटाने की कार्रवाई करने कहा है। वही 72 घंटे में सभी निजी संपत्तियों से विरूपण हटाने की बात कही है।इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल उपस्थित रहे।

आर्दश आचार संहिता लगते ही 24 घंटे कंट्रोल रूम हो जायेगा सक्रिय
आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही चौबीस घंटे कंट्रोल रूम प्रारंभ किया जाएगा और सभी एफएसटी क्रियाशील हो जाएंगे। मीडिया सेंटर का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। सरकारी वाहनों का गैर सरकारी उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। सभी निगम मंडल के राजनीतिक पदाधिकारियों के वाहनों को अधिग्रहित कर लिया जाएगा। सरकारी खर्चे पर लगाए गए सभी विज्ञापन, होर्डिंग हटाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त निर्वाचन से सम्बंधित अन्य आवश्यक मुद्दों पर विस्तृत जानकारी और निर्देश दिए गए।

मीडिया व पेड न्यूज़ की निगरानी एमसीएमसी की टीम करेगी
मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के संबंध में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एमसीएमसी की टीम पेड न्यूज के मामलों की निगरानी एवं कार्रवाई करने का कार्य करेंगी। सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन का कार्य भी करेंगी। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मीडिया मॉनिटरिंग का कार्य किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में मतदान समाप्ति के 48 घंटा पूर्व कोई चुनाव संबंधी सामग्री इलेक्ट्रॉनिक एवं संबंधित मीडिया पर प्रदर्शित नहीं की जाएगी। एग्जिट पोल पर एवं उनके परिणामों पर 48 घंटे पहले प्रतिबंधित रहेगा।

बैठक में अधिकारी हुए उपस्थित
वर्चुअल बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नेहा कपूर, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, एसडीएम प्रकाश राजपूत, रेणुका रात्रे सहित सभी तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगर पालिका अधिकारी सहित निर्वाचन से सम्बंधित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

The post आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही अलर्ट मोड की कर ले तैयारी- मुख्य निर्वाचन अधिकारी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/chief-electoral-officer-should-prepare-for-alert-mode-as-soon-as-model-code-of-conduct-comes-into-force/