Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
उज्जैन, खुरई, सौंसर, मुंगावली को मिलेगा अवार्ड

भोपाल

नगर निगम उज्जैन और नगर पालिका खुरई सहित पांच निकायों को स्वच्छ सर्वे 2023 में अव्वल रहने पर आज पुरस्कृत किया जाएगा। पिछले चार साल स्वच्छता में बेस्ट रेंक हासिल करनें वाले निकाय, फास्टेस्ट मूवर्स, टॉप स्कोर इम्प्रूवर्स, एसएलपी में टाप स्कोर प्राप्त करने वाले निकाय, बेस्ट सिटीजन फीडबैक प्राप्त करने वाले और सिटीजन वाइस में  टाप स्कोरर्स , कचरे का बेहतर उपयोग करने वाले और आईएसडब्ल्यूएम क्लस्टर प्रोजेक्ट में बेहतर काम करने वाले निकायों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा वाटर प्लस प्रमाणपत्र, स्पेशल स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड, बेस्ट परफॉर्मिंग जिले, संभाग, राष्टÑीय और जोनल स्तर पर स्वच्छता टीम , सिटी ब्यूटी कॉम्पिटीशन में अव्वल रहने वाले निकायों को पुरस्कृत किया जाएगा

शहर को सुंदर बनाने के लिए काम करने वाले निकायों में  वर्ष 2023 के लिए उज्जैन को सुंदर वार्ड, सुंदर ग्रीन स्पेस, पहले और दूसरे हेरिटेज शहर का पहला पुरस्कार दिया जाएगा। देवास को सुंदर ग्रीन स्पेस, भोपाल को सुंदर वाटरफ्रंट, इंदौर को सुंदर कामर्शियल प्लेस का पहला पुरस्कार दिया जाएगा।  इंदौर को सुंंदर ग्रीन स्पेस का तीसरा पुरस्कार दिया जाएगा।  जबलपुर को  सुंदर वार्ड का दूसरा, सुंदर वाटरफ्रंट का दूसरा और सुंदर हेरिटेज का तीसरा पुरस्कार दिया जाएगा। बीना इटावा को  सुंदर कामर्शियल स्पेस का दूसरा, रतलाम को सुंदर वार्ड का तीसरा, छिंदवाड़ा को सुंदर वाटरफ्रंट का तीसरा और सागर को सुंदर कामर्शियल स्पेस का तीसरा पुरस्कार दिया जाएगा।

 वहीं पिछले चार स्वच्छ सर्वेक्षण में  स्वच्छता में बेस्ट रैंक हासिल करने वाले  धार नगर पालिका और  राऊ नगर परिषद को पहला, सनावद नगर परिषद को दूसरा, राजगढ़ परिषद को पहला और गौतमपुरा  नगर परिषद को दूसरा पुरस्कार दिया जाएगा। स्वच्छ सर्वेक्षपण में सर्वाधिक अंक हासिल करने पर उज्जैन नगर निगम को पहला, खुरई नगर पालिका, सौंसर नगर पालिका और पोलायकला नगर परिषद को पहला पुरस्कार दिया जाएगा वहीं मुंगावली नगर पालिका को दूसरा, बदनावर को दूसरा और आथना को दूसरा पुरस्कार दिया जाएगा।

The post उज्जैन, खुरई, सौंसर, मुंगावली को मिलेगा अवार्ड first appeared on .

The post उज्जैन, खुरई, सौंसर, मुंगावली को मिलेगा अवार्ड appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=135591