भोपाल । एमपी में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार से नाराज होकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस के 22 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। इस घटनाक्रम के बाद एमपी में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में गए नेताओं को अब भाजपा रास नहीं आ रहा है।
मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला बोलते हुए दावा किया है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए विधायक फिर कांग्रेस में लौटना चाहते हैं। डॉ. सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, “कांग्रेस छोड़कर जो लोग भाजपा में गए हैं, उनके नाम तो नहीं बताऊंगा, लेकिन मुझे पिछले हफ्ते तीन-चार विधायकों ने कहा है कि हमें वापस बुला लो, हमसे गलती हो गई। हमने पूछा, तुम्हें कितने पैसे मिले थे, तो वे बोले 18-18 करोड़ रुपये। सिंधिया जी ने कहा था कि बाकी रुपये दे देंगे, अब दे ही नहीं रहे।
डॉ. सिंह ग्वालियर-चंबल इलाके से आते हैं और उनकी गिनती पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समर्थकों में होती है। दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की अदावत किसी से छुपी नहीं है।