Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ ने ख़त्म किए शिक्षकों के 9545 पद

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पार्टी की सरकार ने पिछले साल भर में सरकारी शिक्षकों के 9545 पदों को ख़त्म कर दिया है.पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ये पद स्वीकृत थे.

हालत ये है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के स्वीकृत 2,21,067 पदों में से 1,82,375 पद ही भरे हुए हैं. इनमें से 38,692 पद अभी भी रिक्त हैं.

छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सांसद फूलो देवी नेताम ने राज्य सभा में यह सवाल पूछा था कि 2020 से 2022 तक देश के अलग-अलग राज्यों में कक्षा 1 से 8 तक स्कूल शिक्षकों की कुल स्वीकृत संख्या, भरे हुए पद और रिक्तियों की संख्या कितनी है.

इस सवाल के जवाब में यह जानकारी सामने आई कि छत्तीसगढ़ में कक्षा 1 से 8 तक के लिए शिक्षकों के स्वीकृत पद 2020-21 में 2,00,429 थे. 2021-22 में स्वीकृत पदों की संख्या 2,30,612 थी लेकिन 2022-23 में स्वीकृत पदों की संख्या 2,21,067 कर दी गई है.

2021-22 में सरकार ने स्वीकृत पदों की संख्या पिछले साल की तुलना में जरुर बढ़ाई लेकिन अगले ही साल इसमें से 9545 पद ख़त्म कर दिए गए.

देश भर में शिक्षकों की कमी इसी तरह बनी हुई है.

पिछले दो सालों में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के 1,90,790 पदों को ख़त्म कर दिया गया. कक्षा 1 से 8 तक, स्कूली शिक्षकों के 2020-21 में 50,01,016 पद स्वीकृत थे.

2022-23 में कक्षा 1 से 8 तक के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के स्वीकृत पद 48,10,226 रह गए हैं.

इनमें से भी 7,47,565 पद खाली हैं.

The post छत्तीसगढ़ ने ख़त्म किए शिक्षकों के 9545 पद appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/state-of-education-in-chhattisgarh-20230808/