Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ में 24 गायों की मौत…तस्कर के बाड़े में तीन दिन से भूख-प्यास बंद थी

मुंगेली/ पथरिया : छत्तीसगढ़ में गायों के साथ एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मुंगेली जिले के पथरिया कस्बे में 24 गायों की मौत हो गई है। ये सभी गाय एक तस्कर के बाड़े में बंद थीं। तीन दिन से चारा-पानी नहीं मिलने की वजह से गायों ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। बाड़े में मौजूद दूसरी गायें भी गंभीर रूप से बीमार हैं।

बताया जा रहा है कि, पथरिया कस्बे में प्रशासन ने पिछले दिनों खुले में घूमने वाले मवेशियों को बांधकर रखने की हिदायत दिलाई थी। वहां मवेशियों के खरीद-फरोख्त का कारोबार करने वाले छेदी उर्फ दरश गेंदले ने कई गायों को अपनी बाड़ी में बंद कर दिया। वहां कीचड़ था, और चारे-पानी का कोई इंतजाम नहीं था। इस पर भी वह व्यक्ति गायों को बिना चारा-पानी दिए ही अपने रिश्तेदार के यहां चला गया। इधर भूख-प्यास से तड़प रहे गाय और बछड़े मरने लगे। शनिवार को लोगों को इसका पता चला तो हंगामा मच गया। तुरंत प्रशासन को सूचना दी गई। अधिकारियों ने कीचड़ भरे बाड़ी से पहले तीन गायों का शव निकाला। कुछ देर बाद 17 और गायों का शव मिला।

साप्ताहिक राशिफल:- रविवार 25 सितम्बर 2022 शनिवार 01 अक्तूबर 2022

बाद में कुछ और बीमार गायों ने दम तोड़ दिया। प्रशासन ने आनन-फानन में डॉक्टरों की टीम बुलाकर वहीं इलाज शुरू कराया। गायों के खाने-पीने का इंतजाम किया गया। अधिकारियों का कहना है कि जिस व्यक्ति छेदी राम की बाड़ी में गायें बंधी हुई थी वह गायों की तस्करी के मामले में जेल भी जा चुका है। अभी वह फरार है। पुलिस ने पशु क्रूरता कानून के तहत मामला दर्ज किया है। एसडीएम प्रिया गोयल ने बताया, मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कथित मवेशी तस्कर फरार है। इस मामले में पशु क्रूरता निवारण कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पथरिया में वार्ड 14 के पार्षद प्रकाश राय ने कहा, जिस व्यक्ति छेदीराम पिता धरमू के घर में गायों की मौत हुई है वह पिछले 15-20 साल से मवेशियों की तस्करी कर रहा है। उनके बार-बार मना करने पर भी उसने काम नहीं छोड़ा। कई बार शिकायत के बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज स्थिति इतनी बदतर हो गई कि, उसके घर में 24 गायें मरी पड़ी हैं।

Chhattisgarh: आज लोगों को बिना बिजली के ही दिन काटना होगा, जानिये वजह…

वहीँ इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है आरोपी के दो-तीन रिश्तेदारों को हिरासत में भी लिया गया है। तहसीलदार शिवम पाण्डेय ने बताया, पुलिस सभी आरोपियों और गवाहों के बयान ले रही है। पुलिस पूरा रिकॉर्ड खंगालेगी कि,ऐसा कैसे हुआ। विधिवत जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

पथरिया में एक साथ 24 गायों की मौत पर मुख्य विपक्षी दल भाजपा हमलावर है। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा, मवेशी तस्करों का अत्याचार इस कदर बढ़ चुका है कि बेजुबानों को भूखे-प्यासें, कीचड़ों में रखकर तड़पाया जा रहा है। पथरिया में गायों की मौत हुई है। सरकार को हैवानियत की हद पार करने वालों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। कौशिक ने कहा, गौ-रक्षा के नाम पर प्रदेश की जनता से झूठ कहने वाली कांग्रेस सरकार इस गौ-हत्या की जिम्मेदार है।

The post छत्तीसगढ़ में 24 गायों की मौत…तस्कर के बाड़े में तीन दिन से भूख-प्यास बंद थी appeared first on Clipper28.

https://clipper28.com/hi/24-cows-died-in-chhattisgarh-were-locked-in-the-smugglers-enclosure-for-three-days-died-of-hunger-and-thirst/