Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पॉवर गॉशिप: कांग्रेस को जैसे संजीवनी मिल गई हो…साढ़े आठ बजे सोकर उठीं प्रत्याशी…टेंडर में चल रहा है दो परसेंट का खेल…नेताजी का ग्रुप लेफ्ट, कांग्रेस नेताओं की सांसें हुई ऊपर नीचे…माननीय को हेलीकॉप्टर पसंद नहीं…

(सुधीर दंडोतिया की कलम से)

कांग्रेस को जैसे संजीवनी मिल गई हो

पहले चरण के चुनाव में मतदान का प्रतिशत 2019 की तुलना में 7.5 प्रतिशत कम क्या हुआ, कांग्रेस इसे संजीवनी मानकर चल रही है। शुक्रवार रात तक मतदान प्रतिशत का आंकड़ा अपडेट होता रहा और फाइनल आंकड़ा पिछली बार की तुलना से 7.5 प्रतिशत कम आया। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इस आंकड़े को लेकर जमकर जोश देखने को मिला। कार्यालय में दिनभर गुणा-भाग का दौर चलता रहा और कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधने के साथ इसे अपनी बढ़ी जीत से जोड़कर देखती रही।

पॉवर गॉशिप: नेताजी के प्रति IAS की गजब की निष्ठा, इतनी तेजी दूसरे कामों में भी दिखाएं साहिब, पहले घटा कद फिर चीफ ने बढ़ाया सम्मान, कद रहेगा बरकरार इसलिए नहीं रहा टिकट न मिलने का मलाल, कुर्सी के लिए डिंडोरी-रीवा से भोपाल की दौड़, टागरेट आया तो नेताजी लेने लगे रात-रातभर बैठक

साढ़े आठ बजे सोकर उठीं प्रत्याशी

पहले चरण के चुनाव में मध्य प्रदेश में कई तरह की तस्वीर देखने को मिलीं। आदिवासी आरक्षित लोकसभा सीट में मतदान के बीच दिनभर यह चर्चा का विषय रहा कि आज के दिन भी प्रत्याशी महोदया साढ़े आठ बजे के बाद सोकर उठी हैं। कुछ सलाहकारों ने प्रत्याशी को पहले मंदिर और फिर बाद में मतदान करने की सलाह दी, लेकिन ये सलाह भी काम नहीं आईं। प्रत्याशी महोदया ने मतदान किया और मतदान केंद्र से चलती बनीं। इसके बाद पूरे क्षेत्र में प्रत्याशी महोदया के सुबह उठने की खबर आग की तरह फैलती रही।

पॉवर गॉशिप:  ऐसा जुलुम…शिष्टाचार में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी… बुरा न मानो, हमारी भी तो होली है… मंशा अनुरूप दाल नहीं गली… चेहरे बदलने होंगे…विधायकजी को नहीं पच रही निगम में तवज्जो…आखिर जा क्यों रहे हैं…और आखिरी वक्त में रुक गया ये दिग्गज…मुरैना नहीं, खींचतान का जड़ विदिशा था 

टेंडर में चल रहा है दो परसेंट का खेल

मामला मध्य प्रदेश के एक प्रमुख राजनैतिक दल से जुड़ा है। जहां वाहनों का टैंडर लिए बैठे कांट्रेक्टर खुद की गाड़ियां तो लगाए बैठे ही हैं। अधिक गाड़ियों की जरूरत पड़ने पर दो परसेंट का खेल कर बैठते हैं। नई गाड़ियों की जरूरत होने पर ठेकेदार साहब वाहन मालिकों से 15 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से गाड़ी हायर करते हैं और पार्टी कार्यालय से 17 रुपए के हिसाब से वसूली करते हैं। ठेकेदार साहब की यह कहानी वाहन कांट्रेक्टर्स के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

पॉवर गॉशिप: नए नवेले प्रवक्ताओं के पास पहुंचे फोन, डर गए नेताजी…घर आए नेताजी को भी पार्टी में शामिल नहीं करवा पाई कांग्रेस…पद दिया लेकिन भैया का सम्मान नहीं रखा गया…सवाल पर बड़ा बवाल, जमकर तू-तू, मैं-मैं…कागजों में डीजल

नेताजी का ग्रुप लेफ्ट, कांग्रेस नेताओं की सांसें हुई ऊपर-नीचे

कांग्रेस के अंदर दलबदल का खेल जारी है कई वरिष्ठ नेता पार्टी से नाराज होकर भाजपा में शामिल हो चुके हैं और इस सियासी दलबदल के मौसम में एक नेताजी कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुपों से लेफ्ट हो गए। एक साथ सभी ग्रुपों से लेफ्ट होने के बाद कांग्रेस की चिंताएं बढ़ गई कहीं नेताजी तो साथ छोड़कर तो नहीं जा रहे। तुरंत नेताओं ने नेताजी को फोन घनघनाना शुरू कर दिए नेताजी सफाई देते थक गए की व्हाट्सएप डिलीट हो गया था गलती से इसलिए लेफ्ट हो गया…नेताजी सुरेश पचौरी के काफी करीबी है इसलिए कांग्रेस नेताओं की चिंता ज्यादा बढ़ गई थी।

पॉवर गॉशिप: जब टिकट फाइनल कमेटी के सदस्य ने खुद का आगे बढ़ाया नाम… पिछले वादे को विरोधियों ने बनाया मुद्दा, फंसा दिया टिकट… चाहत कम नहीं फिर बनना है सांसद, टिकट कटा तो छोड़ी पार्टी… IAS अधिकारी का तबादला, अब बीवी के ट्रांसफर के लिए परेशान

माननीय को हेलीकॉप्टर पसंद नहीं

मध्यप्रदेश कांग्रेस के चीफ जीतू पटवारी, अरुण यादव, विवेक तंखा रोज हेलीकॉप्टर पर सवार होकर अलग-अलग जगह पर प्रचार करने पहुंच रहे हैं, लेकिन एक कांग्रेस नेता को हेलीकॉप्टर पसंद नहीं है वो हेलीकॉप्टर की जगह कार या ट्रेन से ही प्रचार करने पहुंच रहे हैं। नेताजी ने साफ कह दिया है वो हेलीकॉप्टर से दौरा नहीं करेंगे। अब इसके पीछे की वजह कांग्रेस नेता तलाश में जुटे हुए हैं हमें भी पता चलेगी तो जल्द आपको भी बताएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

https://lalluram.com/power-gossip-congress-seems-to-have-got-a-lifeline-candidates-woke-up-at-8-30/