नई दिल्ली। मॉस्को से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। इसके बाद से एजेंसिया अलर्ट पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा एजेंसिया सभी यात्रियों से पूछ-ताछ कर रही है।
मॉस्को से भारत पहुंचे पेसेंजरो को जांच के बाद ही बाहर जाने दिया जा रहा है। हालांकि इस बात की पुष्टि हालांकि अब तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है फ्लाइट के अंदर बम की सूचना सही थी या फिर अफवाह।
सूत्रों के मुताबिक मॉस्को की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट तड़के (शु्क्रवार) 3.20 बजे लैंड हुई थी। जैसे ही फ्लाइट में बस की सूचना मिली सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को नीचे उतारा गया और फ्लाइट की जांच की गई। इस फ्लाइट में 386 यात्री और 16 क्रू मेंबर्स सवार थे।
जांच एजेंसियां अलर्ट पर
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो देर रात 11.15 बजे सूचना मिली कि मॉस्को से 3:20 बजे दिल्ली पहुंच रही फ्लाइट नंबर SU 232 में बम है। बम की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। तत्काल बम निरोधक दस्ता, रेस्क्यू टीमों को तैनात कर दिया गया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…