Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बड़ी खबर: CG के सभी 5 कमिश्नर, 7 आईजी, 33 कलेक्टर-एसपी आज रायपुर में, CEC लेंगे इन अफसरों की क्लास

रायपुर। विधानसभा तैयारियों के सिलसिले में भारत निर्वाचन आयोग का फुल बोर्ड तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अगुआई में फुल बोर्ड आज राजनीतिक दलों की नुमाइंदों से चर्चा की। दौरे के दूसरे दिन आज दिन भर अफसरों की मीटिंग चलेंगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए सूबे के सभी पांच डिवीजन कमिश्नर, सात रेंज आईजी, 33 जिलों के कलेक्टर, एसपी को बुलाया गया है। ये सभी अफसर कल शाम रायपुर पहुंच चुके हैं। बैठक सुबह दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगी।

बैठक में कलेक्टर, एसपी का अपने अपने जिले का प्रेजेंटेशन होगा। कलेक्टर मतदाता सूची से लेकर चुनावी तैयारियों का ब्यौरा देंगे तो वहीं पुलिस अधीक्षक जिले के कानून व्यवस्था की जानकारी बताएंगे। इसके लिए कलेक्टर, एसपी को दस, दस मिनट का वक्त दिया जाएगा। प्रेजेंटेशन के बीच फुल बोर्ड अफसरों से सवाल जवाब भी करेगा।

बता दें, कलेक्टर पदेन जिला निर्वाचन अधिकारी भी होते हैं। आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद पूरी मशीनरी निर्वाचन आयोग के अधीन हो जाती है। इस दौरान खासकर कलेक्टरों को असीमित अधिकार मिल जाते हैं। पूरा इलेक्शन कलेक्टरों की निगरानी में होती है। कई बार चूक होने पर उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ता है। निर्वाचन आयोग ऐसे अफसरों की छुट्टी करने में देर नहीं लगता।

https://npg.news/big-news/badi-khabar-cg-ke-sabhi-5-commissioner-7ig33collector-sp-aaj-raipur-me-cec-lenge-in-afsaron-ki-class-1246416