Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बलौदाबाजार : हड़ताली समितियों पर कार्रवाई जारी

बलौदाबाजार,15 जून 2023 : शासन प्राप्त निर्देश के अनुरूप कलेक्टर चंदन कुमार ने आज शासकीय उचित मूल्य दुकानों की संचालन करने वाली कुल 29 हड़ताली सेवा सहकारी समितियों की आईडी को निलंबित कर आसपास के राशन दुकानों में संलग्नीकरण किया गया है।

इस तरह यह संख्या 18 बढ़कर 47 हो गई है। आज एसडीएम बलौदाबाजार, सिमगा एवं गिरौदपुरी ने आदेश जारी किया है। जिसके तहत बलौदाबाजार अनुविभाग के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान सेवा सहकारी समिति लवन-1 एवं 2, डमरू, डमरू-नवापारा, लाहोद-गिंदोला, लाहोद-बिटकुली, लाहोद-खटियापाटी, करमदा, सरखोर-पंडरिया, सरखोर को निलंबित किया गया है।

इसी तरह सिमगा अनुविभाग अंतर्गत जांगड़ा, केसली, बिटकुली, खपराडीह, चण्डी, रोहरा, संजारी नवागांव, चौरेंगा, सिनोधा एवं लावर को निलंबित किया गया है। इसी तरह गिरौदपुरी अनुविभाग अंतर्गत डेराडीह, कोटियाडीह, नरधा, मटिया, टुण्डरा, मानाकोनी, सलिहाभाठा, थरगांव एव नगेड़ी को निलंबित किया गया है।

राशनकार्डधारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इनका संलग्नीकरण इस प्रकार किया गया है। लवन-1 एवं 2 का स्मृति महिला स्व सहायता समूह, डमरू एवं डमरू-नवापारा को सुढे़ली, लाहोद-गिंदोला का धारासिव,लाहोद-बिटकुली एवं लाहोद-खटियापाटी को धनगांव, करमदा को गैतरा, सरखोर-पंडरिया को सरखोर, सरखोर को शिवम महिला स्व सहायता समूह करदा में संलग्न किया गया है।

इसी तरह जांगड़ा को बिलाईडबरी, केसली को गोरदी, बिटकुली को लोहारी, खपराडीह को पड़कीडीह, चण्डी को रवेली, रोहरा को कोलिहा, संजारी नवागांव को लिमतरा, चौरेंगा को हरिनभट्ठा, सिनोधा को जरौद एवं लावर को मनोहरा में संलग्न किया गया है।

इसी तरह डेराडीह को कोट रा, कोटियाडीह को नवरंगपुर, नरधा को दर्रा म, मटिया को मड़वा, टुण्डरा को टुण्डरा दुकान क्रमांक 521017029, मानाकोनी को दर्रा म, सलिहाभाठा को कंजीया, थरगांव को कुशगढ़ एव नगेड़ी को बिलारी ज में संलग्न किया गया है।

The post बलौदाबाजार : हड़ताली समितियों पर कार्रवाई जारी appeared first on Clipper28.

https://clipper28.com/hi/balodabazar-action-continues-on-striking-committees/