Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
भूपेश सरकार के पीडीएस घोटाले की होगी जांच

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में पीडीएस में 216 करोड़ की गड़बड़ी मिली है. अब विधानसभा की समिति, भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में हुए इस मामले की जांच करेगी.

मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में पीडीएस घोटाले पर जोरदार बहस के बाद यह फ़ैसला लिया गया.

सत्ताधारी दल के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने सदन में यह मामला उठाया. उन्होंने विभाग के मंत्री से जांच की रिपोर्ट में मांगी.

लेकिन मंत्री का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर सत्ताधारी दल के विधायकों ने ही इस मुद्दे पर जांच की मांग की.

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने माना कि चावल वितरण में गड़बड़ी हुई है.

इस पर तीखे स्वर में धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब अनियमितता हुई है तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.

उनका कहना था कि इस मामले में 24 मार्च 2023 को पूरी जानकारी देने की बात कही गई थी. लेकिन आसंदी के निर्देश के बाद भी अगर 2024 तक जवाब न दिया जाए तो क्या यह विधानसभा का अवमानना का मामला नहीं है?

भाजपा के ही विधायक अजय चंद्राकर ने भी कहा की कार्रवाई कब तक होगी, यही बता दीजिए.

इसके बाद सरकार ने सदन की समिति से जांच कराने पर सहमति जताई.

The post भूपेश सरकार के पीडीएस घोटाले की होगी जांच appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/pds-scam-in-chhattisgarh-20240206/