Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : अवैध शराब बेचने वालो पर पुलिस की कार्यवाही – आबकारी एक्ट के तहत् 05 लोगो पर की गयी कार्यवाही

आरोपियो के कब्जे से 70 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त

जप्त शराब की कुल कीमती 5600 /- रूपये

अवैध शराब बिक्की/ परिवहन एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने एवं पीलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले लोंगों पर लगातार की जा रही है कार्यवाही

राजनांदगांव . पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक एमन कुमार साहू के नेतृत्व में डोंगरगढ़ पुलिस के द्वारा दिनांक 03/06/2023 को विभिन्न स्थानों में शराब बिक्री की सूचना प्राप्त हुआ कि दंतेश्वरीपारा डोंगरगढ़ निवासी विनय मिश्रा, बुधवारीपारा डोंगरगढ़ निवासी इंद्रजीत साहू व इंदिरानगर निवासी राजू लाउने, एवं तोतलभर्ती निवासी छगन मंडावी अवैध रूप से धन अर्जित करने के लिए शराब रख कर विक्रय कर रहे है, एवं रंगकठेरा निवासी खिलेश निर्मलकर सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे है कि, सूचना पर तत्काल मुखबीर के बताये स्थानों पर दबिश की दी गई।

आरोपी विनय मिश्रा पिता रमाकांत मिश्रा के कब्जे से 19 पौवा देशी प्लेन शराब, आरोपी इंद्रजीत साहू पिता स्व० गंगाराम साहू के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब, आरोपी राजू लाउने पिता गणेश लाउने के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब, आरोपी छगन मंडावी पिता सोमनाथ मंडावी के कब्जे से 11 पौवा देशी प्लेन शराब, जप्त किया गया आरोपियो के विरूध्द पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 337/23, 338/23, 339/23, 340 / 23 धारा 34 ( 1 ) आबकारी एक्ट एवं अपराध क्रमांक 341/23 धारा 36 (च) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा सूचना पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, असमाजिक तत्वों पर निगाह रखी जा रही है।

उक्त कार्यवाही में प्र.आर. 214 महादेव साहू, प्र. आर. 501 अजीत टोप्पो, प्र.आर. 48 परमेश्वर यादव, प्र.आर. 925 दीपचंद वर्मा, प्र. आर. 867 नवीन क्षत्रिय, आर. 1487 राजेन्द्र साहू, आर. 560 प्रयश सिंह, आर. 1414 चंद्रकांत सोनी, आर. 1689 रोहित सिंह, आर. 310 अरूण मनहर की भूमिका सराहनीय रहा है।

आरोपीगण –

1 विनय मिश्रा पिता रमाकांत मिश्रा उम्र 30 साल निवासी दंतेश्वरीपारा वार्ड नं. 02 डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़
जिला राजनांदगांव के विरूध्द धारा 34 (1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही।
2 ‘इंद्रजीत साहू पिता स्व० गंगाराम साहू उम्र 41 साल निवासी बुधवारीपारा डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव के विरूध्द धारा 34 (1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही ।
3 राजू लाउत्रे पिता गणेश लाउने उम्र 40 साल निवासी इंदिरानगर वार्ड नं. 02 डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ जिला
राजनांदगांव के विरूध्द धारा 34 (1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही ।
4 छगन मंडावी पिता सोमनाथ मंडावी उम्र 24 साल निवासी तोतलभरी चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही ।

5 खिलेश निर्मलकर पिता पदुम निर्मलकर उम्र 22 साल साकिन रंगकठेरा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव के
विरूद्ध धारा 36 (च ) आबकारी एक्ट की कार्यवाही।

The post राजनांदगांव : अवैध शराब बेचने वालो पर पुलिस की कार्यवाही – आबकारी एक्ट के तहत् 05 लोगो पर की गयी कार्यवाही appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=87118