Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राजनांदगांव : जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने योजनाबद्ध तरीके से करें कार्य – कलेक्टर

– जिले के 10वीं एवं 12वीं बोर्ड कक्षाओं के बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग 1 अगस्त से होगी शुरू
– विकासखंड स्तर पर विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा दी जाएगी नि:शुल्क कोचिंग
– कार्ययोजना तैयारी कर आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से कराएं पढ़ाई
– सड़क दुर्घटना बचाव के लिए हेलमेट जागरूकता रैली होगी आयोजित
– सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों एवं महाविद्यालयों में आयुष्मान कार्ड बनाने विशेष शिविर 20 जुलाई को

राजनांदगांव । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट शक्तिकक्ष में शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से संपर्क टीवी डिवाईस के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। उन्होंने इसकी पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि संपर्क फाउंडेशन से 100 संपर्क टीवी डिवाईस प्राप्त हुए हैं। जिसको जिले के  चिन्हांकित स्कूलों में शुरू किया जाएगा। इसके लिए पूरी कार्ययोजना बनाकर शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने इसकी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर संपर्क फाउंडेशन के प्रतिनिधि द्वारा संपर्क टीवी डिवाईस के संबंध में वीडियो के माध्यम से पूरी प्रक्रिया के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के 10वीं एवं 12वीं बोर्ड कक्षाओं के बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग 1 अगस्त 2023 से शुरू करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकासखंड स्तर पर विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा नि:शुल्क कोचिंग दिया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ाई की जा रही है। इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में नन्हे बच्चों को पढ़ाने के लिए टाईम टेबल बनाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरूप्रीत कौर ने बताया कि स्मार्ट टीवी लगने से आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ी है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, एनीमिक महिलाओं, बच्चों के माताओं को सुपोषण, स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी जा रही है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से महिलाओं को सुपोषण चौपाल भी दिखाया जाता है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए जिला स्तर, विकासखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर हेलमेट जागरूकता रैली एवं कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। सभी विकासखंडों में अलग-अलग तिथियों में हेलमेट जागरूकता रैली निकाली जाएगी। हेलमेट जागरूकता कार्यक्रम में स्लो मोटर साइकिल रैली प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देने कहा। जिले के सभी विद्यालयों में प्रत्येक सोमवार को हेलमेट जागरूकता शपथ दिलाने कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने छूटे हुए बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाने जिले के सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों व महाविद्यालयों में एक दिवसीय महाअभियान के अंतर्गत 20 जुलाई को विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु 20 जुलाई 2023 गुरूवार को एक दिवसीय महाअभियान का आयोजन जिले के सभी नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त शासकीय एवं निजी स्कूलों व महाविद्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शिविर लगाकर किया जाएगा। स्कूलों एवं महाविद्यालयों में आयोजित एक दिवसीय शिविर के सफल क्रियान्वयन एवं शिविर के निरीक्षण के लिए अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री अश्वन कुमार पुसाम, जिला ई-प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह, डीपीएम श्री सतीष ब्यौहारे सहित शिक्षा विभाग के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, महिला एवं विकास विभाग के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जुड़े रहे।

The post राजनांदगांव : जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने योजनाबद्ध तरीके से करें कार्य – कलेक्टर appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=95134