Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
साड़ी…हर तरफ साड़ियां ही साड़ियां…आखिर कहां से आ रही..और कहां जा रही हैं लाखों की साड़ियां…यहां से फिर पकड़ाया जखीरा

बिलासपुर–पिछले एक सप्ताह से बिलासपुर जिले की पुलिस साड़ी पकड़ने में व्यस्त है। पुलिस ने अब तक लाखों रूपयों की साड़ियां बरामद किया है। लेकिन साड़ी पकड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर पुलिस ने पचपेढ़ी थाना क्षेत्र से करीब 70 हजार से अधिक रूपयों का 326 नग साड़ियॉ बरामद किया है। पुलिस ने मामले में सीआरपीएफ की धारा 102 का अपराध दर्ज किया है।

तखतपुर में साडी पकड़ाया…रतनपुर में भी पकड़ाया…कोटा..सरकन्डा, सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में साड़ियों का जखीरा पकड़ाया…मस्तुरी, चकरभाठा पुलिस ने भी पिछले दिनों सैकड़ों की संख्या और लाखों रूपयों की साड़ी पुलिस ने पिछले एक सप्ताह के अन्दर पकड़ा है। इसी क्रम में पुलिस ने एक बार फिर पचपेढ़ी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान सैकड़ों की संख्या में साड़ी बरामद किया है।

पचपेड़ी पुलिस के अनुसार चुनाव के मद्देनजर टीम बनाकर पतईडीह मोड़ में वाहनों की सघन चेकिंग चलाया जा रहा था। छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने ओमनी कार क्रमांक CG 11 AE 8694 में 326 नग साड़ियों को जब्त किया । पुलिस के अनुसा्र बरामद साड़ियों की कीमत करीब करीब 70 रुपयों से अधिक है। आगामी विधान सभा चुनाव के मददेनजर मामले में सीआरपीसी की धारा 102 के तहत अपराध दर्ज हुआ है।

 

बहरहाल पुलिस कार्रवाई और लाखों रूपयों की साड़ियां लगातार बरामद होने की खबर के बाद जनता में जमकर चर्चा है। आखिर साड़ियां आ कहां से रही है..और जा किधर रही है। कार्रवाई के बाद भी सिलसिला थमने का नाम क्यों नहीं ले रहा है। आखिर माजरा क्या है..चारो तरफ साड़ियों ही साड़ियों की खबर है।

The post साड़ी…हर तरफ साड़ियां ही साड़ियां…आखिर कहां से आ रही..और कहां जा रही हैं लाखों की साड़ियां…यहां से फिर पकड़ाया जखीरा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/sarees-are-everywhere-sarees/